19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : राजीव नगर को लेकर सरकार के प्रावधान का स्वागत करेगा ट्रस्ट

दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति ट्रस्ट राजीव नगर में बने मकानों को नियमित करने को लेकर राज्य सरकार लाये जा रहे कानून का स्वागत करेगा. रविवार को ट्रस्ट की हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.

संवाददाता, पटना : दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी/अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को नेपाली नगर में आम सभा की गयी. सभा में 500 से ज्यादा संख्या में लोग उपस्थित हुए. सभी ने स्पष्ट किया कि हम सब सरकार द्वारा लाने वाले कानून का पूरे दिल से स्वागत करेंगे. हम सब चाहते हैं कि कई एकड़ में बने मकानों को नियमित करने का काम सरकार जल्द-से-जल्द करे. बैठक में अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 31 मार्च को राजीव नगर रोड नंबर-6 स्थित आदि देव मंदिर में हुई एक असंवैधानिक बैठक में मुझे बर्खास्त करने का गलत प्रयास किया गया. उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि संघर्ष समिति ट्रस्ट ने जो प्रस्ताव दिया है, उसी पर सरकार विचार करे, क्योंकि यहां मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा संख्या में हैं. अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोगों को जब यह लग रहा कि अब समस्या का हल हो जायेगा और फिर उनका राजनीति करने का प्लेटफॉर्म खत्म हो जायेगा, तब वे एक समाजसेवी को आगे कर यहां के लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. लेकिन, हमें विश्वास है कि सरकार द्वारा जो कानून आने वाला है, उसे यहां के लोगों द्वारा स्वीकृत किया जायेगा. हमलोग लगातार यहां की समस्या के निदान के लिए विभागीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बात कर रहे हैं. बैठक में दीघा विधायक संजीव चौरसिया सहित चंद्रवंशी मुखिया, रामानंद यादव, बीबी सिंह, कामेश्वर सिंह, दुग्धेश्वर राय, गजेंद्र सिंह, अंचल सिंह, प्रवीण झा, दशरथ राय, अरुण बंका, वीरेंद्र कुमार, अमोद दता, इंदु शर्मा, इंदु उपाध्याय, अमृता देवी, राजेश कुमार,दिपक कुमार, बिंदी देवी, प्रदीप झा, अशोक कुमार, आरसी सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel