संवाददाता, पटना राजद ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद की घटनाओं पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया. राजद नेता तेजस्वी यादव ने ””एक्स”” पर एक पोस्ट में कहा, ””मैं प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने और पहलगाम आतंकवादी हमले से लेकर संघर्ष विराम तक की विस्तृत जानकारी साझा करने तथा देश को विश्वास में लेने का आग्रह करता हूं.”” उन्होंने कहा कि इससे सभी भारतीय नागरिक भारतीय सेना के पराक्रम, बहादुरी और साहस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकेंगे तथा विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर सकेंगे और आतंकवाद की प्रयोगशाला चला रहे उस देश (पाकिस्तान) को पूरे राष्ट्र की ओर से एक सामूहिक संदेश भेज सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

