– सीसीटीवी कैमरे में चोरी के गहने बैग में भरता दिखा आरोपित ड्राइवर
संवाददाता, पटना
कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित कुमार ज्वेलर्स से 9 लाख रुपये के गहने व 71 हजार रुपये कैश की चोरी की वारदात हुई है. घटना को दुकान मालिक के ड्राइवर मुन्ना पासवान ने अंजाम दिया है. इस संबंध में ज्वेलरी शॉप के मालिक अनूप कुमार वर्मा ने कदमकुआं थाने में नामजद आरोपित ड्राइवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद कदमकुआं थाने की पुलिस ने सीतामढ़ी स्थित आरोपित ड्राइवर के घर पर छापेमारी भी की है. फिलहाल वह ज्वेलरी के साथ फरार चल रहा है. चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. थानेदार अजय कुमार ने बताया कि आरोपित चोर का नंबर बंद आ रहा है. घर पर छापेमारी की गयी थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है.
दुकान मालिक अनुप कुमार वर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे दुकान खुलती है. चार से पांच स्टाफ काम करते हैं. मुन्ना को ड्राइवरी के लिए तीन महीने पहले रखा था. दुकान में काफी दिनों से साफ-सफाई नहीं हुई थी और स्वीपर नहीं आ रहा था. इसी को लेकर ड्राइवर मुन्ना को घर पर बुलाकर उसे दुकान की चाबी दी और दुकान साफ करने को कहा. मैं कुछ देर में दुकान पहुंचता हूं. करीब डेढ़ से दो घंटे बाद जब दुकान पर वे पहुंचे, तो देखा कि दुकान में कोई नहीं था. ड्राइवर को फोन लगाया, तो बंद था. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखा, तो ड्राइवर ज्वेलरी निकाल बैग में भरता दिखाई दिया. जांच करने पर पता चला कि पार्टी को देने के लिए रखे गये 4.5 लाख रुपये के डायमंड और 4.5 लाख रुपये की सिल्वर की ज्वेलरी गायब है. इसके बाद गल्ला खोलकर देखा तो उसमें रखे 71 हजार रुपये कैश भी नहीं थे.
चोरी के बाद ड्राइवर ने सीसीटीवी कैमरे के सामने पिया पानी
सीसीटीवी आरोपित ड्राइवर ज्वेलरी बैग में भरने के बाद बोतल से पानी पीने लगा. पानी पीते वक्त आरोपित ड्राइवर का चेहरा कैमरे के ठीक सामने था. ब्लू टीशर्ट पहने आरोपित ड्राइवर मुन्ना घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार वह कदमकुआं इलाके में ही रहता था. पुलिस ने वहां भी छापेमारी की, लेकिन वह वहां भी नहीं मिला. दुकान मालिक ने बताया कि मुख्य दो लॉकर का चाभी मेरे पास था और बाहर बैग में गहना रखा हुआ था. उसको बाहर रखे गहने के बारे में पता नहीं था, जिसमें लाखों रुपये की ज्वेलरी रखा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है