11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन पूरी तरह एक है : तेजस्वी

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की बैठक के बाद महागठबंधन की नवगठित समन्वय समिति के अध्यक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एक है.

संवाददाता, पटना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की बैठक के बाद महागठबंधन की नवगठित समन्वय समिति के अध्यक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह एक है. इस बार महागठबंधन जनता की आवाज बनेगा और महागठंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में पिछले 13 साल से स्थिर सरकार नहीं मिली है. हम लोग स्थिर सरकार देंगे. तेजस्वी ने पशुपति कुमार पारस के संदर्भ में कहा कि अगली बैठक में इस बारे में बात होगी ,तो निर्णय होगा. कहा कि एनडीए के कार्यकाल में बिहार विकास के हर मोर्चे पर विफल रहा है. वीआइपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हमारी एकता अटूट है. माले नेता कुणाल ने कहा कि इस बार महागठबंधन जनता की सरकार बनायेगा. सीपीआइएम नेता ललन चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार को बदलना जरूरी हो गया है. सीपीआइ के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन की बैठक में राजद की ओर से वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डॉ शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, वाम दलों की ओर से धीरेंद्र झा,अजय कुमार व केडी यादव मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel