पटना. जीविका दीदियों के परिजनों का बीमा भी कराया जायेगा. इसके लिए दीदियों को जागरूक किया जायेगा. जीविका की ओर से बताया गया है कि पहले दीदियों में बीमा को लेकर कोई स्पष्ट भाव नहीं था. बीमा सिर्फ पुरुषों के लिए उपयोग होने का भाव उनके अंदर में था. उनको ये भी लगता था कि बीमा सिर्फ बड़े और मध्यम परिवारों के लिए होता है. धीरे-धीरे उनको समझाया गया. फिर 2012 से विभिन्न तरह का बीमा जीविका दीदियों का कराया गया. लगभग 87 लाख से अधिक महिलाओं का बीमा कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

