संवाददाता, पटना दीघा थाने के संतपाल स्कूल गली में रहने वाली महिला पुष्पा कुमारी से एक बदमाश ने सोने की चेन ठग कर भाग गया. पुष्पा कुमारी ने दीघा थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि पुष्पा अपने बेटे के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान बाइक से एक व्यक्ति पहुंचा और उसने पुष्पा को रोक कर कहा कि आपके पति ने फोन कर बताया है कि आपके साने की चेन में लॉकेट लगानी है. इसलिए आप मुझे चेन दे दीजिए. पुष्पा देवी ने चेन निकाल कर दे दिया. इसके बाद उस व्यक्ति ने यह कहा कि वह उनके बेटे को भी लेकर जा रहा है और चेन में लॉकेट लगवाने के बाद उसे घर छोड़ देगा. पुष्पा देवी को उस समय कुछ समझ में नहीं आया. लेकिन कुछ देर बाद उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और अपने बेटे को खोजने लगी. हालांकि उस व्यक्ति ने उनके बेटे को अटल पथ पर उतार दिया था और खुद फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस को सूचित किया जिसके कुछ हीं देर के बाद बच्चा मिल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

