प्रतिनिधि, पटना सिटी
शक्तिपीठ बड़ी पटनेदवी में गर्भगृह मुख्य भवन का निर्माण कार्य सितंबर तक पूर्ण करा दिया जायेगा. मंदिर में शिखर का कार्य व पॉलिशिंग चल रहा है. नवदुर्गा कलाकृतियों का कार्य 23 अगस्त से प्रारंभ होगा. यह बात जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंदिर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए कही. जिलाधिकारी ने कहा कि फेज वन कार्य 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. तीन अक्टूबर को दुर्गा पूजा कलश- स्थापन है. इससे पहले नविनर्मित मुख्य भवन में भगवती विराजमान होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि बड़ी पटनदेवी मंदिर में दुर्गा पूजा के बाद मुख्य भवन के सामने प्रस्तावित हवन कुंड के पास यात्री शेड व गेट निर्माण कार्य अक्तूबर में आरंभ होगा. चार कमरों का निर्माण होगा. बड़ी पटनदेवी के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी छोटी पटनदेवी पहुंचे. यहां पर तोरण द्वार गेट का निर्माण होना है. इसके लिए एसडीओ गुंजन सिंह को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर गेट निर्माण के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया. शक्तिपीठ से पहले जिलाधिकारी अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर के आगे घेराबंदी कार्य, नाला निर्माण कार्य, निकास द्वार का निर्माण,मंदिर के दायी और बायीं तरफ कोटा स्टोन कार्य, सामुदायिक भवन की मरम्मती कार्य 15 सितंबर से पहले पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है