26.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम पहले डबल डेकर फ्लाइओवर की सौगात शहरवासियों को देंगे, कल से आवागमन चालू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जून को शहरवासियों को राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाइओवर की सौगात देंगे.

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जून को शहरवासियों को राज्य के पहले डबल डेकर फ्लाइओवर की सौगात देंगे. इसके चालू होने से अशोक राजपथ में ट्रैफिक जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. करगिल चौक से एनआइटी मोड़ तक बननेवाले डबल डेकर फ्लाइओवर में पहले फेज में करगिल चौक से पटना विवि तक आने-जाने की व्यवस्था है. सोमवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पटना सायंस कॉलेज से पीएमसीएच होते हुए गांधी मैदान स्थित करगिल चौक तक डबल डेकर फ्लाइओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विभागीय सचिव डॉ संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. तीन लेयर में दौड़ेगी गाड़ियां : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण से अशोक राजपथ में तीन लेयर में गाड़ियां दौड़ेगी. करगिल चौक से पटना विवि तक फ्लाइओवर के ऊपरी डेक से लोग जायेंगे, जबकि नीचे के डेक से पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ लोग आयेंगे. डबल डेकर फ्लाइओवर के नीचे सर्विस रोड भी आवागमन के लिए चालू रहेगा. डबल डेकर फ्लाइओवर का मेट्रो रेल, बाकरगंज नाला पर सड़क व पीएमसीएच में प्रस्तावित मल्टी लेवल कार पार्किंग से कनेक्टिविटी होगी. 422 करोड़ रुपये से फ्लाइओवर का निर्माण पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि 422 करोड़ रुपये से बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पटना कॉलेज मेन गेट से बीएन कॉलेज मेन गेट तक 1.45 किमी का निचला डेक व करगिल चौक से पटना विवि गेट और पटना सायंस कॉलेज तक 2.2 किमी का ऊपरी डेक का काम पूरा हो गया है. दोनों स्तरों पर 8.5 मीटर चौड़ी सड़क पर एकतरफा यातायात होने से काफी सुविधा होगी. सर्विस रोड का 90 प्रतिशत निर्माण भी पूरा कर लिया गया है. फ्लाइओवर का निर्माण 15 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel