संवाददाता, पटना संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन का उल्लेख कर कहा है कि आतंकवाद के विरुद्ध केंद्र सरकार की ‘न्यू नाॅर्मल’ नीति राष्ट्रहित में अत्यंत आवश्यक कदम है. जदयू इस नीति का स्वागत करता है और इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह बातें मंगलवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों से प्रधानमंत्री के वक्तव्य को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत अब आतंकवादी संगठनों और उनके संरक्षकों को एक ही श्रेणी में रखेगा. आतंकी घटनाओं को युद्ध की स्थिति मानते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रगति का भी उल्लेख किया और कहा कि यह अभियान जारी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान से बातचीत अब केवल पाक-अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर ही होगी. भारत किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को न तो स्वीकार करता है और न ही भविष्य में करेगा. श्री चौधरी ने कहा कि फिर यह कह कर कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी सिर्फ स्थगित हुआ है यानी यह स्थायी युद्ध विराम नहीं है, प्रधानमंत्री ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दे दिया है. इसमें बता दिया है कि भारत अपनी नीतियों, हितों और स्वाभिमान के विरूद्ध किसी के हस्तक्षेप अथवा धौंस से झुकने वाला नहीं है. ये रहे मौजूद इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद व पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद और प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है