21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : गंगापथ पर 23 को नौ सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट दिखायेंगे एयरोबैटिक शो

पटना में पहली बार जेपी गंगापथ पर 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा. इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन में बैठक की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना: पटना में पहली बार जेपी गंगापथ पर 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह के विजय दिवस पर नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा. इसके लिए 21 अप्रैल को सूर्य किरण एरोबैटिक टीम का पटना आगमन होगा. 22 अप्रैल को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. 23 अप्रैल को जेपी गंगापथ पर एक घंटे के भव्य शो का आयोजन होगा. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभागार में पटना जिले में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के सफल प्रदर्शन के लिए समन्वय समिति की बैठक हुई. सांसद ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है. पटना जिले में पहली बार 23 अप्रैल को विजय दिवस के दिन नौ एयरक्राफ्ट के साथ सूर्य किरण एरोबैटिक शो होगा. इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है. यह शो जेपी गंगापथ पर होना है. यह एक राजकीय आयोजन होगा.

शो के आयोजन के बारे में बड़े पैमाने पर किया जायेगा प्रचार-प्रसार

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारी की जायेगी. डीडीसी की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग क्रियाशील रहेंगे. छात्रों के साथ लोगों के बीच शो के आयोजन के बारे में बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. भीड़-प्रबंधन, सुचारु यातायात और विधि-व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए एसडीओ, एडीएम विधि-व्यवस्था व प्रोटोकॉल ऑफिसर को कहा गया है.बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन कमांडर, अपर सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel