संवाददाता, पटना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि कश्मीर से आतंकवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाये. पाकिस्तान अपनी औकात पर रहे. इसके लिए भारतीय सेना सक्षम है. उन्होंने हमेशा भारत की रक्षा की है. उन्होंने यह बातें सोमवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं . उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है. तेजस्वी यादव ने विराट और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर कहा कि उन्होंने अपने समय में शानदार खेला. नयी पीढ़ी में उनसे भी बेहतर खिलाड़ी आयेंगे. इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना हवाई अड्डे पर बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर अमर शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी .
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और बिहार को उनके बलिदान और शहादत पर नाज व फख्र है. ऐसे वीर शहीदों की वजह से ही आज हम सब सुरक्षित है. देश उनकी क़ुर्बानी को सदा याद रखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

