18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: ‘भोज किया तो कान काट लिया…’ तेजस्वी यादव ने ललकारा, बिहार का ‘चुल्हाय तेली कांड’ क्या है?

Video: बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने छपरा के 'चुल्हाय तेली कांड' का जिक्र किया. क्या है यह मामला और सदन में इसका जिक्र करने के क्या हैं मायने?

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने प्रदेश में 1990 से पहले की सरकार को निशाने पर लिया और बताया कि नब्बे के बाद राज्य में लालू यादव की सरकार बनने से दलित-गरीब, पिछड़ों को क्या फायदा हुआ. इस दौरान तेजस्वी ने छपरा के एक पुराने कांड को जिंदा किया. तेजस्वी ने ‘चुल्हाय तेली कांड’ का जिक्र करते हुए बिहार में 1990 के बाद हुए बदलाव का दावा किया. इस हमले से उन्हें बिहार में पूर्व की सरकारों को घेरा. अगड़े और पिछड़े की लड़ाई की ओर सबका ध्यान लेकर गए. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है.

चुल्हाई तेली कांड का जिक्र करके बरसे तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने 1990 से पहले की सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि छपरा में चुल्हाई तेली कांड हुआ था. सामाजिक न्याय की लड़ाई करने वाले तेली समाज के एक शख्स ने अपने घर में सबलोगों को निमंत्रण देकर भोज रखा था. लेकिन भोज के अगले दिन कुछ सामंतवादियों ने उनके घर जाकर उनका दोनों कान काट दिया था. कहा- कैसे भोज रख लिया और खुद को मेरे जैसे समझ लिया कि भोज रखवाएगा.

ALSO READ: बिहार चुनाव में RJD पर हमले का टारगेट लॉक? वायरल वीडियो के बाद विधानसभा में भी मिल रहे संकेत

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

लालू यादव का जिक्र करके तेजस्वी ने ललकारा

तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तब उन्हें न्याय नहीं मिला. प्रशासन ने कुछ नहीं सुना. लेकिन नब्बे के बाद किसी माई के लाल में या सामंतियों में दम नहीं है कि इस तरह का हरकत कर सके. ये ताकत और बोली लालू जी ने गरीबों को दी. खटिया पर बैठाया और सामाजिक न्याय किया. तेजस्वी ने कहा- आज किसी में ये हिम्मत नहीं है. कोई अगर लालू जी की तुलना करेगा तो ये बेकार की बात है.

एक तीर से कई शिकार कर गए तेजस्वी?

राजनीति मामलों के जानकार बताते हैं कि तेजस्वी यादव ने छपरा के इस कांड का जिक्र करके एकतरफ जहां सत्ता पक्ष के उस हमले का जवाब दिया है जिसमें भाजपा-जदयू समेत एनडीए कुनबा लालू-राबड़ी शासनकाल को जंगलराज बताता है. तो दूसरी तरफ तेली समाज समेत पिछड़े-अति पिछड़े वोटरों को भी साधा है. पिछले महीने तेजस्वी यादव पटना में तेली हुंकार रैली में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं. उन्होंने इस रैली में भी लालू यादव के द्वारा तेली समाज के उत्थान में किए गए कार्यों का बखान किया था.

क्या है चुल्हाय तेली कांड?

दरअसल, छपरा के एकमा थाने के माने गांव के निवासी चुल्हाई साहू पर हिंसक हमला हुआ था. उन्होंने अपने घर पर एक भोज का आयोजन किया था. राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने X पर लिखा- ‘चुल्हाई साहू जी ने अपने घर पर दलितों -पिछड़ों के स्वाभिमान के लिए सहभोज का आयोजन किया. इससे सामंतवादी इतने आहत हुए कि चुल्हाई जी के दोनों कान काट दिए. प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें