13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav: वोटर अधिकार यात्रा के बीच ‘बिहारी टार्जन’ से मिले तेजस्वी यादव, राजा यादव को बताया फिटनेस आइकॉन

Tejashwi Yadav: वोटर अधिकार यात्रा के 13वें दिन राहुल गांधी-तेजस्वी यादव बेतिया से आगे बढ़े. राहुल ने बेतिया में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसी बीच तेजस्वी यादव ने ‘बिहारी टार्जन’ राजा यादव से मुलाकात की फोटो साझा की है. पढ़ें पूरी खबर…

Tejashwi Yadav: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज यानी शुक्रवार को 13वां दिन है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह यात्रा बेतिया से निकलकर गोपालगंज पहुंच चुकी है. खास बात यह रही कि इस बार राहुल गांधी के काफिले में 100 घोड़े भी शामिल थे. राहुल गांधी ने आज की यात्रा की शुरुआत करने से पहले बेतिया के हरि वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यात्रा नौतन प्रखंड से गुजरकर गोपालगंज जिले में प्रवेश कर चुकी है. इस पूरी यात्रा की जिम्मेदारी कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया को सौंपी गई है. इस बीच तेजस्वी यादव ने बिहारी टार्जन नाम से मशहूर राजा यादव से मुलाकात की तस्वीर साझा की है. 

तेजस्वी ने राजा यादव को बताया फिटनेस आइकॉन

इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पश्चिम चंपारण में यात्रा के दौरान बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अपनी अद्भुत शारीरिक शक्ति, गति और सहनशक्ति के कारण प्रसिद्ध फिटनेस आइकॉन बिहारी टार्जन राजा यादव से उनके गृह जिला पश्चिमी चंपारण में भेंट-वार्ता.” तेजस्वी यादव की राजा यादव से यह मुलाकात काफी चर्चा में है. 

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ पीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुलेआम अभद्र टिप्पणी करने वाले रिजवी उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक का है, जहां कांग्रेस की सभा के दौरान रिजवी ने माइक से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. घटना के बाद हंगामा मच गया और केस दर्ज होते ही पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: Bihar Chunav: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के सहारे क्या बिहार में पार हो पाएगी कांग्रेस की नैया? 10% से भी कम रहा है पार्टी का वोट शेयर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel