31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजप्रताप यादव का प्रेम संबंध वाला पोस्ट डिलिट, लालू के बेटे ने इस बड़ी साजिश का किया दावा…

राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उस पोस्ट को डिलिट कर लिया है जिसमें एक युवती के साथ उनकी तस्वीर थी और प्रेम-प्रसंग का जिक्र था. तेजप्रताप यादव ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया और फोटो एडिट करके लगाया.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से शनिवार की शाम एक पोस्ट किया गया, जिसमें उनके 12 साल से प्रेम संबंध होने का खुलासा था. दूसरी ओर, पोस्ट के पांच घंटे बाद उन्होंने अपने अकाउंट के हैक हो जाने की जानकारी देते हुए पुराना पोस्ट डिलिट कर दिया. शाम में उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं. तेज प्रताप के इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की गयी थी, जिसमें वह महिला के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गयी.

राजनीति से कुछ दूर, निजी जीवन पर जोर

तेज प्रताप इन दिनों ध्यान और आध्यात्मिक साधना के लिए मालदीव गये थे. तेज प्रताप के पोस्ट का यह मामला ऐसे वक्त में आया है, जब राज्य की राजनीति चुनावों की ओर बढ़ रही है. तेज प्रताप बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रह चुके है. अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधान सभा से विधायक हैं.

ALSO READ: Bihar Rain: मानसून आया! बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट जारी…

शाम 6 बजे का पोस्ट

तेजप्रताप के फेसबुक के ब्लूटिक वाले अकाउंट से पोस्ट को पब्लिक करते हुए लिखा गया कि मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं… इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बात समझेंगे

रात 11 बजे दी सफाई

तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर और एक विवादित पोस्ट को लेकर रात करीब 11 बजे सफाई दी है. उन्होंने दावा किया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर उनके नाम से भ्रामक पोस्ट की गयी और उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर प्रसारित किया गया है. तेजप्रताप ने बयान जारी कर कहा कि मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया है. मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. मैं अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड और ट्रोल का दौर

तेज प्रताप यादव के अकाउंट से शनिवार की शाम फेसबुक पोस्ट आने के बाद सोशल मीडिया में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं. एक ओर जहां उनके समर्थकों ने इसे साहसिक और भावनात्मक कदम बताया, वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने इस पर तंज कसते हुए ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. ऐसे में महज एक घंटे के भीतर पोस्ट को करीब 17 हजार लोगों ने लाइक किया, 4,500 से अधिक ने कमेंट किया और करीब 1,000 बार इसे शेयर किया गया.

तेजप्रताप के हैं 6.9 लाख फॉलोअर्स

जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव के इस सोशल मीडिया खाते पर कुल 6.9 लाख फॉलोअर हैं. पहले भी वे अपने इस अकाउंट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के अभियान में अपनी भूमिका, पायलट प्रशिक्षण और अन्य निजी अनुभवों से जुड़ी तस्वीरें और जानकारियां साझा कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel