24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain: मानसून आया! बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट जारी…

Bihar Rain: मानसून अपने देश में प्रवेश कर चुका है. इधर बिहार में आंधी-बारिश और वज्रपात का दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने अलर्ट करते हुए इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है.

Bihar Rain News: मानसून 2025 में इसबार तय समय से एक सप्ताह पहले ही भारत पहुंच चुका है. केरल तट पर इसने दस्तक दे दी है. 16 साल के बाद ऐसा हुआ है जब मानसून समय से पहले ही आ जाए. अब यह धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और प्रदेशों में मानसून की बारिश शुरू होगी. बिहार का मौसम भी इन दिनों करवट लिए हुए हैं. गर्मी का प्रकोप घटा है और आंधी-पानी व वज्रपात का दौर शुरू हुआ है. अगले पांच दिनों के दौरान भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है.

कैसा रहेगा मौसम

बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. साथ ही, रविवार और सोमवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ सहित अधिकांश जिलों के कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश व मेघगर्जन होने की संभावना है. कटिहार और बांका में अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है.

https://twitter.com/imd_patna/status/1926359590892913094

अगले दो दिनों का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मौसम अगले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन कभी-कभी उमस का सामना करना पड़ेगा.

बिहार में तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान रोहतास में 39.2 डिग्री रहा. पटना का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री, गया का 35.6, भागलपुर का 34, पूर्णिया का 33.2, वाल्मीकिनगर का 34, मुजफ्फरपुर का 31.2, छपरा का 35.7, दरभंगा का 32.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel