Deepak Prakash: बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश पदभार संभालते ही लगातार सुर्खियों में छा गए हैं. विपक्ष की तरफ से तंज कसे जा रहे हैं कि दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े मंत्री कैसे बन गए. इसी क्रम में जनशक्ति जनता दल (JJD) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने दीपक प्रकाश को लेकर अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, है ना मोदी-नीतीश का जादू?
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, ‘सासाराम में जमानत जब्त कराने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े नीतीश सरकार में मंत्री बन गए. है ना मोदी-नीतीश का जादू?’ इस पोस्ट के जरिये तेज प्रताप यादव ने सीधा सवाल उठाया. एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता मंत्री दीपक प्रकाश की नियुक्ति को पूरी तरह संवैधानिक और वैधानिक बता रहे हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं.

मंत्री बनते ही दीपक प्रकाश हो रहे ट्रोल
दीपक प्रकाश राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे हैं. बिना चुनाव लड़े मंत्री बनने पर वे विपक्ष की तरफ से जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सासाराम सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नारायण पासवान के काउंटिंग एजेंट बने थे. जब रिजल्ट आया तो नारायण पासवान को टोटल 327 वोट मिले थे. साथ ही उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. ऐसे में बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश के मंत्री बनने से कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
पद संभालते ही क्या बोले थे दीपक प्रकाश?
पंचायत राज विभाग की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत बाद ही दीपक प्रकाश ने विभाग की प्राथमिकताओं पर सीधा फोकस किया था. उन्होंने कहा था, विभाग में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इन्हें तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए सभी वरीय अधिकारियों को एक्टिव होना होगा. इसके साथ ही पदभार संभालने के बाद दीपक प्रकाश ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने कहा था, पंचायत राज विभाग में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की संभावनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

