16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Bihar Ka Mausam: हो जाए अलर्ट! बिहार में पारा 4°C तक लुढ़का, इस दिन से शुरू होगी कंपा देने वाली ठंड

Aaj Bihar Ka Mausam: सुबह पटना से लेकर पूर्णिया की सड़कों पर कोहरा ऐसा पसरा कि कई जगह गाड़ियां रेंगने लगी. ठंडी पछुआ हवा ने रातों को और तेज कर दिया है. वहीं, हाजीपुर की हवा में सांस लेना भी मुश्किल होने लगा है. बिहार एक साथ ठंड, कोहरे और प्रदूषण तीनों से जूझ रहा है.

Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. नवंबर का अंतिम सप्ताह ठंडी सुबह, कोहरे भरी विजिबिलिटी और गिरते तापमान के साथ शुरू हुआ है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट कहती है कि अगले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2°C से 4°C तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. कई जिलों में विजिबिलिटी 600 मीटर तक सीमित हो चुकी है, जबकि हाजीपुर का AQI 212 पहुंचकर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है.

बिहार में ठंड बढ़ी, सुबह घना कोहरा

पूरे राज्य में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है. पटना से लेकर गया, पूर्णिया और तराई वाले इलाकों में विजिबिलिटी कम होने लगी है. कई इलाकों में सुबह का कोहरा इतना घना रहा कि सड़कें ‘ब्लाइंड स्पॉट’ जैसी लगने लगीं.
दोपहर में हल्की धूप जरूर निकलती है, लेकिन पछुआ हवा की ठंडक उसकी गर्माहट को दबा देती है. राजधानी पटना में रविवार को सूर्य की तपिश भी कमजोर हो गई और हवा में ठंडक महसूस हुई.

तापमान में लगातार गिरावट, 24 जिलों में रातें और ठंडी

IMD के अनुसार, रविवार को पटना सहित 24 जिलों में रात के तापमान में 1–2°C की गिरावट दर्ज की गई. दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान फारबिसगंज में 31.2°C रहा, जबकि बिहार की सबसे ठंडी रात किशनगंज ने दर्ज की—12.3°C.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ रातें और ठंडी होंगी और यह असर अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा.

कोहरा बना मुश्किल, पूर्णिया और गया में सबसे कम विजिबिलिटी

कोहरा पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है. पूर्वी बिहार के पूर्णिया और दक्षिण बिहार के गया में विजिबिलिटी 600 मीटर तक दर्ज की गई, जो सड़क सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक स्तर है. पटना में भी सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि गंगा किनारे वाले इलाकों में धुंध का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया.

पछुआ हवा की गरज, दिन में हल्की राहत

सोमवार की सुबह कोहरे में डूबी रही, हालांकि दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप लोगों को राहत देगी. मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 26°C से 30°C के बीच और न्यूनतम तापमान 10°C से 15°C के बीच रहने की उम्मीद है. साथ ही 30 किमी/घंटा तक की पछुआ हवा चल सकती है, जो ठंड को और तेज करेगी.

IMD का अनुमान है कि उत्तर-पश्चिमी हवा की ताकत इस सप्ताह और बढ़ेगी. इसके चलते शाम ढलते ही ठंड बढ़ेगी, सुबह का कोहरा घना होगा, रात का पारा लगातार गिरता रहेगा. हालांकि, दिन के तापमान में फिलहाल किसी खास बदलाव के संकेत नहीं हैं. रविवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 26.5°C दर्ज हुआ. पछुआ हवा की ठंडक ने सुबह-शाम की सर्दी को तेज किया है

कम दबाव के कारण अभी नहीं पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव अभी बिहार पर दिख रहा है. इसी कारण उत्तर-पश्चिमी हवा कमजोर हुई है और कड़ाके की सर्दी फिलहाल दूर है. यह सिस्टम 27–28 नवंबर तक असर में रहेगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक तापमान में बड़ी गिरावट के आसार नहीं हैं. पछुआ हवा के कारण 48 घंटे में 1–3°C गिर सकता है तापमान.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, जब तक पश्चिमी विक्षोभ मजबूत नहीं होता, बिहार में अत्यधिक ठंड नहीं पड़ेगी. लेकिन रात और सुबह की ठिठुरन बढ़ेगी और कोहरा और घना होगा.

Also Read: अब घर बैठे बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, मात्र 70 रुपये में सुविधा उपलब्ध, डाक विभाग दे रहा पेंशनरों को बड़ी राहत

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel