Tej Pratap Yadav: विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज है. इसी कड़ी में आज तेज प्रताप यादव भी बड़ा एलान करने वाले हैं. दरअसल, आरजेडी सुप्रामो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे. ऐसे में तेज प्रताप यादव की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है, इस पर नजरें टिकी हुई है.
तेज प्रताप कब कर सकते हैं नामांकन?
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने पहले ही यह बता दिया था कि वे महुआ विधानसभा सीट से ही इस बार चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तेज प्रताप 15 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. दरअसल, तेज प्रताप लगातार महुआ विधानसभा में एक्टिव मोड में दिख रहे. कभी वे खेतों ट्रैक्टर चलाते तो कभी किसानों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं.
महुआ विधानसभा में एक्टिव
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा के लोगों के लिये एक्स अकाउंट पर लिखा था, महुआ मेरे लिए सिर्फ एक राजनैतिक कर्मभूमि ही नहीं बल्कि यह मेरा परिवार भी है. महुआ में वर्तमान विधायक ने पिछले पांच सालों में कोई विकास से संबंधित कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क की मूलभूत सुविधाओं पर भी कोई काम नहीं किया है.
महुआ में लोगों से किया वादा
तेज प्रताप ने यह भी लिखा था कि सभी लोगों ने हर संभव अपना आशीर्वाद देने की बात कही. महुआ का संपूर्ण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है. जिस प्रकार हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दिया है उसी प्रकार अब महुआ में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, महुआ के युवाओं के लिए एक स्टेडियम और महुआ को आगे के कुछ वर्षों में जिला बनाने का काम भी हम करेंगे. इसे लेकर तेज प्रताप ने लोगों से वादा किया.
तेजस्वी को एक्स पर किया था अन फॉलो
मामलू हो, पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद वे अपने परिवार के लोगों से दूर हैं. इसके साथ उन्होंने अपनी नई पार्टी भी बनाई. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने एक्स अकाउंट से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को अन फॉलो कर दिया है. तेज प्रताप की फॉलोइंग लिस्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी, राजलक्ष्मी यादव के अलावा बस दो और लोगों के ही नाम हैं.

