26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी बढ़ते हीं एसी, कूलर और फैन की बढ़ी डिमांड

गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक दुकानों पर एसी, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गयी है. इस बार कंपनियों के कूलर में करीब 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार कूलर की कीमत 400- 500, एसी लगभग एक हजार रुपये तक और […]

गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही इलेक्ट्रानिक दुकानों पर एसी, कूलर और पंखों की मांग बढ़ गयी है. इस बार कंपनियों के कूलर में करीब 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार कूलर की कीमत 400- 500, एसी लगभग एक हजार रुपये तक और पंखों की कीमत 200 से 400 रुपये तक बढ़े हैं. गर्मी बढ़ने के कारण चांदनी मार्केट, बाकर गंज, कंकड़बाग, राजा बाजार, बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, पीरमुहानी, नाला रोड आदि स्थित इलेक्ट्रानिक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. दुकानदारों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से एसी, कूलर, पंखा और फ्रिज की बिक्री बढ़ गयी है. सीलिंग फैन विभिन्न कंपनियों के जहां 1300 से लेकर 35 हजार रुपये तक हैं. वहीं लोकल कंपनी के सीलिंग फैन 1000 से लेकर 2500 रुपये तक उपलब्ध हैं. एसी 30 हजार से 65 हजार रुपये के रेंज में उपलब्ध है.

सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी लोगों को अधिक पसंद

मार्केंट में इस बार नयी तकनीक के एसी, कूलर और पंखा आये हैं. रिमोट के साथ सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी लोगों को अधिक पसंद आ रहे हैं. इनमें एसी खुद कमरे के तापमान को सामान्य कर देता है. लोग घर पहुंचने से पहले ही ऑफिस या कार में बैठकर रिमोट से घर का एसी शुरू कर सकते हैं. दुकानदारों की मानें तो इस साल मार्च से ही कूलिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू हो गयी है. तेज गर्मी को देखते हुए फिलहाल लोग कूलर खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसमें भी फाइबर के कूलर की अधिक मांग है, क्योंकि यह आवाज नहीं करता और इसमें करेंट लगने का खतरा भी बेहद कम होता है.

फाइव स्टार एसी की मांग सबसे अधिक

तारा मंडल स्थित आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कूलर से अधिक एसी की बिक्री हो रही है. यही कारण है हर दिन 10 से अधिक एसी की बिक्री हो रही है. फाइव स्टार एसी की मांग सबसे अधिक है. खासकर वाई-फाइ, स्मार्ट और एक्सपेंडल एसी लोगों की पहली पंसद है. फाइव स्टार 1.50 टन एसी की कीमत 38 हजार से लेकर 65 हजार रुपये के बीच है. साथ ही बड़े आकार की फ्रिज की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. 2.50 लाख रुपये तक का फ्रिज उपलब्ध है. मूड के अनुसार ग्राहक अपने फ्रिज का रंग बदल सकते हैं. इस बार मार्केट में नया ट्रेड देखने को मिल रहा है. डी फ्रिज को भी लोग अपने घरों में ले जा रहे हैं. इसकी शुरुआती रेंज 26 हजार रुपये हैं.

मार्केट में ब्रांडेड पंखे की डिमांड अधिक

एसपीएच इंटरप्राइजेज के प्रमुख संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार पंखे व कूलर के दामों में 10 से 15 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. इसकी एक वजह पंखे व कूलर की स्टार रेटिंग को भी बताया जा रहा है. आने वाले समय में तापमान में थोड़ी और वृद्धि होते ही अचानक कूलर की बिक्री बढ़ेगी. अभी कूलर सस्ते हैं, लेकिन गर्मी जैसे ही बढ़ेगी तो इसकी कीमती भी बढ़ेगी. मार्केट में लोकल सिलिंग पंखा की जगह ब्रांडेड पंखे की डिमांड अधिक है. लोकल कंपनी का स्टैंड फैन एक हजार से तीन हजार तक के रेंज में उपलब्ध है.जबकि ब्रांडेड कंपनी का स्टैंड फैन तीन हजार से आठ हजार तक के रेंज में उपलब्ध है.

नये स्मार्ट फैन्स में स्पेशल लाइटिंग व वॉयस कमांड

फ्रेजर रोड स्थित चेतना इलेक्ट्रीक के प्रमुख अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वक्त स्मार्ट हो गया है. ऐसे में सीलिंग फैन भी स्मार्ट हो गये हैं. अब इन्हें पहले की तरह उठकर बंद या चालू नहीं करना होता है. बल्कि अब ये रिमोट से ऑपरेट होते हैं. साथ ही इन्हें वॉयस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकता है. इतना ही नहीं नये स्मार्ट फैन्स में स्पेशल लाइटिंग भी मिलती है और ये 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हैं. ऐसे में ये बिजली भी बचाते हैं. ऐसे फैन की डिमांड भी बढ़ी है. ये एक आइओटी इनेबल्ड फैन है. इसमें एप सपोर्ट दिया गया है. इसे अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के जरिये वॉयस कमांड दिया जा सकता है.

ब्रांडेड कंपनी के कूलर की मांग

ब्रांडेड कंपनी के कूलर की शुरुआत ही 6 हजार से अधिक है. वहीं लोकल कंपनी के कूलर 3000 से 6000 तक में उपलब्ध हैं. मार्केट में कूलर 18 हजार रुपये तक में उपलब्ध है. चांदनी मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता आर एस जीत ने बताया कि अप्रैल में गर्मी पड़ने से कूलर और पंखा आदि की बिक्री बढ़ी है. प्लास्टिक बॉडी के कूलरों की मांग ज्यादा है. पिछले सालों की अपेक्षा इस बार अभी से तेज गर्मी पड़ने से पंखे और कूलर के दाम भी बढ़े है. इनमें 10 से 15 फीसदी तक दाम बढ़े है. चार्जिंग टेबल फैन की मांग सबसे अधिक है. यह टेबल फैन 500 से लेकर तीन हजार रुपये में उपलब्ध है. वहीं फ्रिज 12 हजार से लेकर 2.50 लाख तक के दामों में उपलब्ध है.

टोटी लगे सुराही लोगों की पहली पसंद

गर्मी बढ़ते ही देसी फ्रिज यानी मिट्टी के मटके और सुराही की मांग बढ़ गयी है. मार्केट में टोली वाले सुराही कीमत 300 से 500 रुपये तक है. वहीं मटके की कीमत 200 से 250 रुपये तक है. टोटी लगे मटके लोगों की पहली पसंद है. वहीं लोग प्लास्टिक के बोतल के बजाये मिट्टी का उपयोग कर रहे हैं. यही कारण है कि मिट्टी के बोतल की मांग बढ़ी है. मिट्टी के बोतल की कीमत 100 से 150 रुपये तक है. आर ब्लाक के राकेश कुमार ने बताया कि बंगाल की सुराही की मांग काफी अधिक है. जबकि लोकल मटके की मांग भी अच्छी खासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें