संवाददाता,पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बीएड सत्र (2025-27) की प्रथम वर्ष की छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्राओं ने एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर बनाकर प्रदर्शन किया. कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मुनव्वर जहां, राजू कुमार व सभी शिक्षक-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे. इसके साथ ही कॉलेज की 25 छात्राओं ने बिहार राज्य सरकार की ओर से आयोजित रेड रिबन वॉक में भी सक्रिय रूप से सहभागिता की. एड्स के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित यह वॉक इको पार्क गेट नंबर 2 से शुरू हुआ और विकास भवन, बिहार विधानसभा, होटल चाणक्य, आर ब्लॉक होते हुए वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क, पटना स्थित मंच पर समाप्त हुई. कॉलेज की छात्राओं का नेतृत्व शिक्षक डॉ राजकमल और विवेक ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

