Patna News: पटना के गर्दनिबाग थाना क्षेत्र स्थित सरिस्ताबाद इलाके में रविवार सुबह 19 वर्षीय छात्र राज कृष्णा को अज्ञात अपराधियों ने बीच सड़क पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के समय छात्र किसी काम से जा रहा था. गंभीर हालत में उसे तुरंत पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए सबूत
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी की. शुरुआती जांच में पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और गवाहों के बयान ले रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके.
इलाके में फैल गई दहशत
इस वारदात ने सरिस्ताबाद इलाके में लोगों को झकझोर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह हुई इस बेरहमी से इलाके में डर का माहौल फैल गया है. लोग पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और सुरक्षा बढ़ाने की अपील कर रहे हैं.
छात्र की पहचान और परिवार की प्रतिक्रिया
मृतक छात्र राज कृष्णा का परिवार घटना से स्तब्ध है। परिजन इस अचानक और हिंसक मौत से गहरे सदमे में हैं. पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और सभी संभावित जगहों पर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है और जल्द ही अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
Also Read: बिजली के बिल ने बुझा दिया घर का चिराग, 10 हजार रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या

