Bihar News: बिहार में मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा वार्ड संख्या-5 में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां महज ₹10 हजार के बिजली बिल को लेकर दो सगे भाइयों के बीच इतना गहरा विवाद हुआ कि बड़े भाई उमाकांत यादव ने छोटे भाई श्याम यादव को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना सुनते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
साझा मीटर बना विवाद की वजह
जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई एक ही घर में रहते थे और बिजली का मीटर साझा था. इस बार करीब 10 हजार रुपए का बिल आया तो तय नहीं हो सका कि भुगतान कौन करेगा. जबकि जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था. इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई और मामला इतना बिगड़ गया कि जानलेवा हमला हो गया.
पत्नी और ससुराल वालों को बुलाकर किया हमला
आरोपी उमाकांत यादव ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी पार्वती देवी और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को बुला लिया. सभी ने मिलकर श्याम यादव और उसके परिवार पर हमला कर दिया. श्याम को बुरी तरह घायल अवस्था में घैलाढ़ पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार के अन्य सदस्य भी घायल
इस हमले में मृतक के पिता प्रयाग प्रसाद यादव, मां सत्यभामा देवी और छोटे भाई बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज फिलहाल घैलाढ़ पीएचसी में चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया होता तो पूरा परिवार हमले की चपेट में आकर खत्म हो सकता था.
गांव में किराना दुकान चलाता था मृतक
चार भाइयों में दूसरे नंबर पर श्याम यादव गांव में किराना दुकान चलाता था. घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. परिवार और ग्रामीण दोनों इस हादसे से सदमे में हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बड़े भाई उमाकांत यादव सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. SHO का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है.
Also Read: बिहार में शराब तस्करों का पुलिस पर हमला, पेट्रोलिंग के दौरान होमगार्ड जवान की मौत

