संवाददाता, पटना राजेंद्रनगर-गुलजारबाग स्टेशन के बीच 11 मई को गुरुमुखी एक्सप्रेस संख्या 12326 की चेन पुलिंग कर तस्कराें ने शराब की खेप उतारी. इसका जब यात्रियों ने विरोध किया, तो तस्करों ने ट्रेन पर ही पथराव शुरू कर दिया. इसके कारण ट्रेन के एसी बोगी की खिड़की के शीशे टूट गये. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पहुंची, तब तक तस्कर फरार होने में सफल रहे. इस संबंध में अज्ञात तस्करों के खिलाफ में केस दर्ज किया गया है. रेल डीएसपी पूर्वी परिमल पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही हैै. केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर शराब की खेप को लेकर आ रहे थे. इस दौरान ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी और गुलजारबाग व राजेंद्र नगर के बीच में शराब की खेप उतारने लगे. चेन पुलिंग के कारण ट्रेन रुक गयी और चालक बार-बार हॉर्न बजा कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था. काफी आवाज होते देख स्थानीय लोग जुट गये. इस दौरान यात्रियों ने चेन पुलिंग कर शराब उतारने का विरोध कर दिया. इसके बाद आठ-दस की संख्या में रहे शराब तस्करों व उसके समर्थकों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के कारण ट्रेन के एसी बोगी का शीशा टूट गया और यात्रियों में अफरातफरी भी मच गयी. इसी बीच किसी ने जीआरपी को फोन कर दिया. राजेंद्र नगर टर्मिनल से जीआरपी की टीम पहुंची. लेकिन तब तक शराब तस्कर निकल चुके थे और ट्रेन भी अपने गंतव्य की ओर बढ़ गयी थी. इसके बाद पुलिस ने एक हॉस्टल के बालकोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है