23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Paper Leak: बिहार के इस जिले से पेपर लीक का आरोपी धराया, क्राइम ब्रांच की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

SSC Paper Leak: बिहार के समस्तीपुर से ओडिशा एसएससी पेपर लीक के आरोपी को पकड़ा गया. समस्तीपुर के खानपुर इलाके में छापेमारी की गई. ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन बेहुरा ने बताया कि 2023 में ओडिशा एसएससी ने जेईई परीक्षा आयोजित की थी. उसका प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो गया था.

SSC Paper Leak: ओडिशा एसएससी पेपर लीक के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने समस्तीपुर के खानपुर इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक और आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान खानपुर थाने की खानपुर उत्तरी पंचायत के निवासी राजमोहन प्रसाद के रूप में हुई है. ओडिशा क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड में लेकर अपने साथ ले गयी.

2023 में हुआ था पेपर लीक

ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन बेहुरा ने बताया कि 2023 में ओडिशा एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने जेईई परीक्षा आयोजित की थी. उसका प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो गया था. 2023 में 15 जुलाई को इसकी सूचना ओडिशा पुलिस को मिली. इसके बाद ओडिशा और पश्चिम बंगाल सीमा इलाके के दीघा इलाके में छापेमारी की गयी. इसमें ओडिशा पुलिस ने एसएससी जेईई प्रश्न पत्र के साथ करीब 87 लोगों को गिरफ्तार किया.

अब तक कई आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किये गए लोगों में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के दर्जनों सदस्य और अभ्यर्थी शामिल थे. पकड़े गये आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने बाद में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के कई अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसमें बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई शामिल हैं.

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राज प्रसाद भी उसी गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है. 2023 में समस्तीपुर के विद्यापतिनगर के विजेंद्र गुप्ता और उसके शागिर्द वैशाली जिले के विशाल चौरसिसा और वीरेंद्र पासवान को रिमांड पर लिया गया था. पूछताछ में पता चला कि राजमोहन प्रसाद विजेंद्र गुप्ता का करीबी रिश्तेदार है. वह स्थानीय स्तर पर गिरोह का संचालन कर रहा था. इस रैकेट में बिहार के कई अन्य लोग भी शामिल हैं.

छापेमारी के दौरान जब्त की गई थी कार

एएसपी विकास रंजन बेहुरा ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक कार भी जब्त की गयी थी. जब्त वाहन समस्तीपुर के खानपुर उत्तरी निवासी राजमोहन प्रसाद की थी. ओडिशा पुलिस लंबे समय से राजमोहन की तलाश में थी. गिरफ्तार आरोपित पहले भी बिहार टीईटी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक करा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र लीक करने वाले इंटर स्टेट गैंग है, इसमें बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दर्जनों एक्टिव मेंबर हैं.

Also Read: Samrat Choudhary: सम्राट चौधरी ने लॉन्च किया दमदार पोर्टल, ऐसे कर सकते हैं लॉग इन, मिलेंगी ये सुविधाएं

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel