संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के विज्ञान संकाय जंतु विज्ञान विभाग की ओर से यूजी और पीजी छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने की. मंच संचालन एलिस और आलिया ने किया. गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा और फिर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने माहौल को और मनोरंजक बना दिया. समूह नृत्य, एकल नृत्य और फैशन रैंप वॉक ने छात्राओं के उत्साह और कौशल को प्रदर्शित किया. रैंप वॉक प्रतियोगिता में सुहानी कुमारी विजेता और बिट्सी कुमारी उपविजेता रहीं. विजेताओं को डॉ राकेश कुमार सिंह और डॉ सत्येन्द्र शर्मा ने ताज पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद रहीं. कॉलेज के अन्य संकायों के शिक्षक भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे. अपने संबोधन में डॉ राकेश कुमार सिंह ने छात्राओं को विज्ञान और परंपरा को साथ लेकर आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बनने और जीवन में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

