36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अब तक 6584 युवाओं को मिला उद्यमी योजना से लाभ

राज्य के उद्योग विभाग की तरफ से संचालित उद्यमी योजना का मकसद प्रदेश में मजबूत उद्यमशीलता की भावना को विकसित करना है. इसके तहत 2024-25 के तहत 5 लाख 41 हजार 667 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

– मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से मजबूत हो रही उद्यमशीलता की भावना – 2024-25 में 5 लाख 41 हजार 667 आवेदन आए, 9247 का किया गया चयन – योजना के दूसरे चरण में 7153 आवेदकों का किया गया चयन सवाददाता,पटना राज्य के उद्योग विभाग की तरफ से संचालित उद्यमी योजना का मकसद प्रदेश में मजबूत उद्यमशीलता की भावना को विकसित करना है. इसके तहत 2024-25 के तहत 5 लाख 41 हजार 667 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 9247 आवेदकों का चयन रैंडम तरीके से किया गया है, जिसमें 6584 को वित्तीय सहायता दी गयी है. इसमें सर्वाधिक आवेदन आइसक्रीम उत्पादन, बेकरी, मसाला, नोटबुक तैयार करने, खाद्य तेल, बीज प्रसंस्करण, सैनेटरी नैपकीन, मखाना पैकिंग, बेसन या आटा बनाने से जुड़े लघु या मद्यम उद्योग स्थापित करने को लेकर आये थे. 101 अनुमंडलों में जल्द शुरू होंगे उद्यमिता विकास केंद्र योजना के दूसरे चरण में अतिरिक्त 7153 आवेदकों का चयन किया गया है, जबकि 1431 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. इसके अलावा बिहार सरकार राज्य के 101 अनुमंडलों में उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित करने की तैयारी है. इसे लेकर विभागीय स्तर पर कसरत तेज कर दी गयी है. कई ने गढ़ी सफलता की बानगी इस योजना का लाभ लेकर कई उद्यमियों ने सफलता की राह प्रशस्त की है. जमुई जिले के सोनू कुमार ने नोटबुक निर्माण लघु उद्योग स्थापित किया, जिसमें चार अन्य लोगों को रोजगार मिला. वे अपनी नोटबुक्स को इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ ही स्थानीय दुकानों में भी बेचते हैं. इससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है. इसी तरह खुशबू कुमारी, जो दिव्यांग हैं, उन्होंने मसाला उद्योग स्थापित किया और पांच अन्य लोगों को रोजगार दिया.उनका मानना है कि सिर्फ पंख होने से ही कोई उड़ नहीं सकता, इसके लिए साहस और हौसले की जरूरत होती है. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना से लाभ लेकर उन्होंने यह सफलता हासिल की है. लघु उद्यमी योजना से 40 हजार से अधिक लाभार्थी को मिली सहायता दूसरी तरफ, बिहार लघु उद्यमी योजना से 40 हजार 102 लाभार्थियों को सीधे तौर पर वित्तीय सहायता दी गयी है. इसके तहत दो सौ करोड़ रुपये इन लोगों के बीच वितरित किये गये हैं. इसमें प्रत्येक लाभार्थी को पांच हजार रुपये की पहली किस्त के रूप में दी गयी है. 22 जनवरी, 2025 तक 8354 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में एक लाख रुपये प्रति व्यक्ति वितरित किये गये हैं, जिसमें राशि 83.54 करोड़ रुपये रही. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम औपचारिकीकरण योजना के तहत 13 हजार 396 उद्यमों को कुल 794 करोड़ 81 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel