56248 लाभुकों को रोजी-रोजगार के लिए मिलेंगे 50-50 हजार रुपये
प्रति लाभुक दो लाख रुपये दिये जाते हैं, शेष राशि बाद में दी जायेगी
संवाददाता,पटना
उद्योग विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित 56248 लाभुकों को पहली किस्त देने के लिए 1124 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. इसमें प्रति लाभुक दो लाख रुपये दिये जाने हैं. सबसे पहले पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिये जाते हैं. यह राशि बिहार लघु उद्यमी के लाभुकों के बैंक खातों में डाली जायेगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2024-2025 में कुल चयनित लाभुकों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 19775, पिछड़ा वर्ग के 15177,अनुसूचित जाति वर्ग के 13890, सामान्य वर्ग के 6334 एवं अनुसूचित जाति वर्ग 1072 आवेदक हैं. इस योजना के लिए अंतिम रूप से कुल 56248 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया है.उद्योग विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक प्रति चयनित आवेदक को प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. यह राशि चयनित आवेदकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत दी जाती है. इनके प्रशिक्षण कार्य जारी हैं. इसलिए यह राशि बहुत जल्दी ही प्रशिक्षित आवेदकों को दे दी जायेगी.
आर्थिक रूप से गरीब 94 लाख परिवार
जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न वर्गों के गरीब परिवारों के आर्थिक विकास के लिए बिहार लघु उद्यमी योजना स्वीकृत की गयी है. हाल ही में हुई जाति आधारित गणना में परिवारों की मासिक आय के आधार पर आर्थिक रूप से गरीब 94 लाख परिवार चिह्नित किये गये हैं.
इस योजना में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 250 करोड़ स्वीकृत किये गये थे. पिछले वित्तीय वर्ष 2024-2025 में इस बजट में चार गुना से अधिक की वृद्धि की गयी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 कम्प्यूटराइज्ड रेंडमाइजेशन से 40099 आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया गया. लाभुकों की पहली किस्त के सदुपयोग के उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद
ही अगली किस्त दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

