17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायिका देवी को गांधी जी का भजन रोककर पढ़ाना पड़ा धर्म का पाठ, जानिए किस विवाद पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

Singer Devi News: पटना के गांधी सभागार में 'मैं अटल हूं' कार्यक्रम में गायिका देवी का विरोध हो गया. एक गीत गा रही देवी को बीच में ही लोगों को धर्म का पाठ पढ़ाना पड़ गया. जानिए कांग्रेस अब भाजपा पर क्यों हमलावर है.

Singer Devi News: पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर रखा गया था. जिसमें मशहूर लोकगायिका देवी को आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में जब देवी ने ‘रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम’ भजन गाया तो ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाते ही हंगामा शुरू हो गया. देवी को सुन रहे कई कार्यकर्ताओं ने हूंटिग शूरू कर दी. देवी को उसी समय सफाई तक देनी पड़ी और अंत में माफी मांगनी पड़ गयी. इस विवाद पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा है. वहीं देवी ने भी सभी धर्म को साथ लेकर चलने की सीख लोगों को दी है.

देवी हुई नाराज, धर्म का पाठ पढ़ाकर दी ये सलाह…

कार्यक्रम से बाहर आने पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान देवी ने कहा कि मानवता सभी धर्म से बड़ा है. रघुपति राघव सभी गाते हैं. हिंदू धर्म सबको अपने बीच समाहित करता है. ये धर्म बहुत बड़ा है. सभी धर्मों में आपस में एकता होनी चाहिए. मानवता सबसे बड़ा होता है और मेरी भावना यह है कि सभी धर्म से बड़ा मानवता है और मैं उसी धर्म को मानती हूं. जिन लोगों को अल्लाह के नाम से दुख पहुंचा तो बता दूं कि ईश्वर को अलग-अलग नाम से पुकारते हैं पर सबका उद्देश्य भगवान ही हैं. देवी ने मानवता का धर्म अपनाने की सलाह लोगों को दी.

ALSO READ: ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी, ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में छिड़ा विवाद

कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

इधर, कांग्रेस ने इस प्रकरण को मुद्दा बनाकर भाजपा को घेरा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल X पर ट्वीट करके लिखा – ‘लोक गायिका को गांधी जी का भजन गाने के लिए माफी मंगवाई गई.गांधी जी को लेकर RSS-BJP के लोगों में कितनी नफरत भरी है, ये घटना उसकी बानगी है. गोडसे की विचारधारा के लोग गांधी जी का सम्मान नहीं कर सकते. लेकिन वे याद रखें..ये देश गोडसे नहीं, गांधी जी की विचारधारा से चलेगा.’

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल , पटना के बापू सभागार में भारतरत्न मदन मोहन मालवीय की जयंती और भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के संरक्षक भाजपा नेता अश्विनी चौबे थे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा आदि भी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम में ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…’ पंक्ति गाते ही गायिका देवी का विरोध कई युवा कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया. मंच संचालकों ने स्थिति को संभालना चाहा. गायिका देवी ने भी सफाई दी कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं है लेकिन ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ देवी का विरोध होता रहा. कार्यक्रम से बाहर आकर देवी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अपनी नाराजगी भी जतायी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel