पालीगंज. थाना क्षेत्र में बुद्धु बीघा गांव में रविवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. बाद में कई राउंड फायरिंग भी हुई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पालीगंज पुलिस को दी. घटना पर पहुंच पालीगंज पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो गोली का खोखा बरामद किया. वहीं इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है. बुद्धू बीघा गांव में राम लखन यादव व अशोक यादव के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा था. इसी बीच रविवार की देर शाम दोनों के बीच कहा-सुनी हो गयी. देखते ही देखते मामला गाली-गलौज से मारपीट में बदल गया. इसी बीच वहां करीब छह राउंड फायरिंग होने की सूचना है.
हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. फायरिंग होते ही गांव के लोग घर को छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पालीगंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच करना शुरू कर दिया. इस बीच घटना स्थल से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल व दो गोली का खोखा बरामद किया है . साथ ही तीन लोगों को पकड़ कर थाने लायी है.चोरी की दो बाइक के साथ तीन युवक गिरफ्तार
मसौढ़ी. पीपरा थाना के नेमा पुल के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार लिया. शनिवार की रात पुलिस गश्ती दल को सड़क किनारे झाड़ी के पास खड़ी तीन बाइक सवार संदिग्ध हालत में दिखी. पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.छानबीन में झाड़ी में छुपाकर रखी गयी एक अन्य बाइक भी मिली. तीनों उस बाइक के पार्ट्स खोलने की कोशिश में लगे थे. बाइक चिपुरा के समीप से चोरी की गयी थी. पीपरा थानाध्यक्ष आर के पॉल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पीयूष फ़ुलवारी, केशव राज जानीपुर और निशांत नालंदा का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है