बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकदौलत गांव में बच्चों के विवाद में बड़े कूद पड़े. नतीजन दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली. इसी बीच एक पक्ष ने गोली चला दी. जो रजनीश कुमार नामक व्यक्ति के कमर में जा लगी. जख्मी व्यक्ति को स्थानीय सीएसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में जख्मी के भाई अमरजीत कुमार ने थाने में दो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस नामजदों के गिरफ्तारी में जुटी है.
एसिड फेंकने की दी धमकी, दर्ज हुई प्राथमिकी
पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र में युवती से बातचीत बंद होने पर नाराज युवक ने चेहरे पर एसिड फेंकने और जान मारने की धमकी दी है. पीड़िता ने इसकी शिकायत बहादुरपुर थाने में की है. जिसमें पुलिस को बताया है कि कुछ साल पहले मामा के एक दोस्त ने किसी तरह से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया. कॉल कर परेशान करने लगा. काफी दिनों तक बातचीत हुई. फिर वो गाली गलौज करने लगा. तब उससे बात करना बंद कर दिया. पीड़िता ने बताया कि वो बात करने के लिए दबाव देने लगा. इस दौरान धमकी दी बात नहीं करेगी तो जान से मार देंगे और चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे. पुलिस को पीड़िता ने यह भी बताया कि फेंक आइडी बना कर सोशल साइड पर फोटो अपलोड कर परिवार को भेज रहा है. पुलिस ने बताया कि युवती के बयान पर हाजीपुर निवासी रोहित चंद्रवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

