19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व एड्स दिवस पर लघु विज्ञापन वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मगध महिला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक रचनात्मक लघु विज्ञापन वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक रचनात्मक लघु विज्ञापन वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का विषय एड्स की रोकथाम : ज्ञान, जागरूकता और कार्रवाई था. इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं के बीच जागरूकता को बढ़ावा देना, एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करना और एचआइवी/एड्स के प्रसार को रोकने के लिए जिम्मेदार कार्रवाई को प्रोत्साहित करना था. छात्राओं ने समूह में तैयार की गयी विभिन्न जानकारीपूर्ण और रचनात्मक एक मिनट के विज्ञापन वीडियो को प्रस्तुत किया, जिनमें एचआइवी/एड्स की रोकथाम से संबंधित प्रमुख संदेशों पर प्रकाश डाला गया था. प्रतियोगिता का मूल्यांकन दो प्रतिष्ठित निर्णायक मंडल की ओर से किया गया, जिनमें रसायन विज्ञान विभाग की डॉ उषा कुमारी और डॉ अमृता प्रसाद शामिल थीं. दोनों निर्णायकों ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और जागरूकता, सुरक्षित प्रथाओं और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर देते हुए एड्स की रोकथाम पर बहुमूल्य जानकारी भी साझा की. यह कार्यक्रम मगध महिला कॉलेज की एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मधु कुमारी गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनपी वर्मा ने सभी का उत्साहवर्धन किया. पहला पुरस्कार (ग्रुप 2) की भूमि गुप्ता (बीसीए सेमेस्टर-3, रोल-16), सलोनी शर्मा (बीसीए सेमेस्टर-3, रोल-41), श्रुति आनंद (बीसीए सेमेस्टर-3, रोल-50) को मिला. दूसरा पुरस्कार (ग्रुप 1) की त्रिशा सिन्हा (बीसीए सेमेस्टर-3, रोल-56), रिया कुमारी (बीसीए सेमेस्टर-3, रोल-36), निधि कुमारी (बीसीए सेमेस्टर-3, रोल-30) को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel