संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाने के इंद्रानगर इलाके में रहने वाले आलोक कुमार की पत्नी नेहा कुमारी व दो बच्चे 12 नवंबर से गायब हैं. इस संबंध में आलोक कुमार ने कंकड़बाग थाने में पत्नी और बच्चों के अगवा करने का मामला अपहरण का केस दर्ज करा दिया है. आलोक के अनुसार वे लोक गायिका शारदा सिन्हा के पास चालक का काम करते है. उनकी पत्नी व बच्चे गुम हो गये हैं. लेकिन सूचना देने के छह दिन बाद भी पुलिस नहीं खोज पायी है. पत्नी और बच्चों काे अगवा कर लिया गया है और उनकी जान को खतरा है. पत्नी 12 नवंबर को बच्चों को स्कूल से लाने के लिए गयी थी, जिसके बाद से वह और बच्चे वापस घर नहीं आये हैं. वे लोग किस परिस्थिति में हैं कोई जानकारी नहीं मिल रही है. आलोक ने बताया कि जिस दिन वह गायब हुई थी, उसी दिन नेहा के नाम से कॉल आया. इस दौरान यह बताया गया कि हमलोंगों को खोजने की जरूरत नहीं है. सभी सुरक्षित हैं. इसके बाद फोन कट हो गया. फोन पर नेहा थी या कोई और यह पता नहीं चला. अब तो पत्नी का फोन भी स्विच ऑफ हो गया है. इधर, आलोक ने एसएसपी से भी पत्नी और बच्चों की बरामदगी करने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

