संवाददाता, पटना
बिजली आपूर्ति कंपनियों (डिस्कॉम्स) ने कई जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति व उसकी गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए 95 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सात नये पावर सब स्टेशनों के निर्माण की मंजूरी दी है. राजधानी पटना के आशियाना नगर, खगौल व दानापुर के साथ ही कटिहार, गया और लखीसराय जिले में इनका निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही मुंगेर और लखीसराय जिलों में ट्रांसमिशन लाइनों के सुदृढ़ीकरण योजनाओं की भी मंजूरी मिली है. बिजली कंपनी के मुताबिक पटना के आशियाना नगर में कर्पूरी सदन और चंद्रविहार कॉलोनी के पास, खगौल के कोथमा एवं दानापुर के गोला रोड टी प्वाइंट के पास जीआइएस आधारित पावर सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसको लेकर बिजली कंपनी ने 2024-25 में करीब 26 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
कर्पूरी सदन के पास 14.94 करोड़, चंद्रविहार कॉलोनी में 14.74 करोड़, गोला रोड टी प्वाइंट के पास 14.63 करोड़ और कोथमा में 14.67 करोड़ रुपये की लागत से इन पावर सब स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही लखीसराय के हलसी प्रखंड स्थित तरहारी गांव में 10.68 करोड़ रुपये और मानपुर (गया) के फतेहपुर प्रखंड स्थित गुरपा गांव में 11.28 करोड़ रुपये की लागत से 20 एमवीए क्षमता का नया पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. इसको लेकर सात करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. गुरपा पीएसएस में 10 एमवीए क्षमता के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे.
लो वोल्टेज एवं ब्रेकडाउन की समस्या होगी दूर : कटिहार जिला अंतर्गत प्राणपुर प्रखंड के 14.55 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी क्षमता का पावर सब स्टेशन बनाया जायेगा. इससे आस पास के ओवरलोडेड पावर सब स्टेशनों के भार को कम करने के साथ ही तकनीकी नुकसान कम करते हुए 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सकेगी. वर्तमान में कटिहार के बसतौल में प्राणपुर पीएसएस से निकलने वाले 11 केवी फीडर से बिजली आपूर्ति की जाती है. 75 किमी इस लंबे लाइन की वजह से लो वोल्टेज एवं ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है.मुंगेर अंचल में आठ करोड़ रुपये की लागत से दो नये 33 केवी लाइन निर्माण की योजना है. इन लाइनों की मदद से कई पावर सब स्टेशनों को नये बने ग्रिडों से जोड़ा जायेगा. इसके निर्माण से ओवरलोडेड लाइन के भार में कमी आयेगी. साथ ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति हेतु 33 केवी लाइनों के रिंग मेंस सिस्टम का निर्माण और नवनिर्मित ग्रिडों से पावर निकासी हो सकेगी. लखीसराय जिले के कजरा में 185 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. इस सोलर पावर प्लांट से ऊर्जा की निकासी को लेकर 12.37 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी के नये ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जायेगा. मौजूदा 132 केवी डबल सर्किट हवेली खड्गपुर-लखीसराय ट्रांसमिशन लाइन का लीलो कजरा सोलर पावर प्लांट में करने से दोनों ग्रिड सब स्टेशन द्वारा सुचारू रूप से ऊर्जा की निकासी की जा सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

