-जिले के 354 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बनेगा साइंस लैब भवन
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम की पढ़ाई को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनके लिए प्रैक्टिकल क्लास की भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए जिले के 354 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की आधुनिक लैब स्थापित की जायेगी. प्रत्येक स्कूलों में साइंस लैब भवन का निर्माण किया जायेगा. जिन स्कूलों में पर्याप्त जगह है, वहां अलग से लैब के लिए चार कमरे का भवन तैयार किया जायेगा. वहीं जिन स्कूलों में खाली जगह नहीं होगी, वहां स्कूल भवन के सबसे ऊपरी तल पर लैब का निर्माण किया जायेगा. लैब निर्माण के लिए प्रत्येक स्कूल में 30 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके साथ ही लैब के उपकरणों के लिए अलग से राशि प्रदान की जायेगी. उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर जारी किया जायेगा. इस योजना के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा इ-शिक्षाकोष पर लैब निर्माण के लिए डिमांड भेजा जा चुका है.एजेंसी ही लैब में उपकरण भी करेगी इंस्टॉल
शिक्षा विभाग की योजना के तहत जिले के स्कूलों में लैब भवन निर्माण और लैब में उपकरण भी एजेंसी के द्वारा ही इंस्टॉल किया जायेगा. नयी लैब तैयार करने के साथ ही जिन स्कूलों में लैब उपलब्ध नहीं हैं, वहां एजेंसी को अस्थायी सेटअप तैयार कर प्रयोगात्मक सत्र चलाने की व्यवस्था करनी होगी. इसके साथ ही साइंस लैब के मेंटेनेंस के लिए मॉनीटरिंग टीम भी एजेंसी की ओर से गठित की जायेगी. एजेंसी के स्तर से प्रोजेक्ट मैनेजर, साइट इंजीनियर, प्लांट इंजीनियर, क्वांटिटी सर्वेयर, मेटेरियल इंजीनियर, सर्वे इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर नियुक्त किये जायेंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार जल्द ही एजेंसी फाइनल कर लैब निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.ये उपकरण कराये जायेंगे उपलब्ध
फिजिक्स लैब : वर्नियर कैलिपर्स, स्क्रू गेज, स्प्रिंग बैलेंस, ऑप्टिकल बेंच, रेजिस्टेंस बॉक्स, एमीटर, वोल्टमीटर, बार मैग्नेट, सोनोमीटर व अन्यकेमिस्ट्री लैब : कोनिकल फ्लास्क, राउंड बॉटम फ्लास्क, ब्यूरेट और पिपेट, क्रूसिबल, डिस्टिलेशन अपैरेटस, गैस कनेक्शन व अन्य
बायोलॉजी लैब : कंपाउंड माइक्रोस्कोप, परमानेंट स्लाइड्स, डिसेक्शन किट, पेट्री डिश, स्पेसिमेन, ह्यूमन स्केलेटन, डीएन चार्ट व अन्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

