संवाददाता , पटना
महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वीआइपी में सीट बंटवारा होने के बाद ही बची हुई सीटों पर वामदल, जेएमएम व पशुपति पारस को चुनाव लड़ना होगा. एक ओर भाकपा, माकपा और माले के सभी बड़े नेताओं ने तेजस्वी यादव से सीट बढ़ाने को लेकर वार्ता की है, लेकिन वामदल को 2020 में मिली सीटों पर ही संतोष करने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, शुक्रवार देर शाम तक टिकट बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जायेगी और 12 अक्तूबर को संयुक्त प्रेस वार्ता करके सीटों का एलान कर दिया जायेगा.वामदल की आपसी मतभेद से होगा नुकसान : बिहार में भाकपा, माकपा और माले में आपसी मतभेद चरम पर है, जो 2025 के विधानसभा चुनाव से पूर्व टिकट को लेकर दिख रहा है.
माले को 19 सीटें देंगे तो आपकी सीटें कैसे बढ़ायेंगे : तेजस्वी
महागठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव से माकपा के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी, पोलित ब्यूरो सदस्य ए विजय राघवन,अशोक ढवले, बिहार के राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार तथा बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार ने गुरुवार को मुलाकात की है. माकपा ने फिर से 11 विधानसभा सीटों की सूची सौंपी है. इनमें बिभूतिपुर, मांझी, पिपरा, मटिहानी, बहादुरपुर, मोहिद्दीननगर, पूर्णिया, बिस्फी, परबत्ता, नौतन, महिषी शामिल हैं. लेकिन बैठक में माकपा नेताओं को कहा गया कि टिकट को लेकर कल तक इंतजार कीजिये. वहीं, भाकपा को तेजस्वी यादव ने कहा है कि माले को 19 सीटें दी जायेंगी, तो आपकी सीटें किस आधार पर बढ़ेगी.
राजद संसदीय बोर्ड की बैठक आज
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट वितरण से लेकर दूसरे दलों से सीट साझेदारी तक के मसले पर अंतिम निर्णय के लिए राजद की राज्य और केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की अध्यक्षता में होगी. इसमें पार्टी के शीर्षस्य अन्य नेता मौजूद रहेंगे. केंद्रीय बोर्ड की बैठक सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर दोपहर डेढ़ बजे रखी गयी है.
आज भाकपा राज्य परिषद की होगी बैठक
भाकपा बिहार राज्य परिषद की बैठक शुक्रवार को जनशक्ति भवन में होगी. बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार की देर रात राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा पटना पहुंच गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

