School Closed in Bihar: पटना जिले में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अत्यधिक ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका के चलते कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
DM ने दिया आदेश
पटना DM डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह प्रतिबंध प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा. यह आदेश 4 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा और 8 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा.
क्लास 8 से ऊपर वालों की छुट्टी नहीं
क्लास 8 से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह छुट्टी नहीं दी गई है. उनके लिए स्कूल सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित किए जा सकेंगे. स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे इसी समय सीमा के अनुसार अपनी कक्षाओं का पुनर्निर्धारण करें.
Also read: बिहार के इस जिले में 6 जनवरी तक स्कूल बंद, DM का बड़ा फैसला
चलती रहेंगी स्पेशल क्लास
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए चल रही विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से बाहर रहेंगी और उनका संचालन पहले की तरह किया जा सकेगा. जिला प्रशासन ने सभी शिक्षा अधिकारियों, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन का कहना है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

