17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीच सड़क पर धू-धू कर जली निजी स्कूल की बस, 22 बच्चे बाल-बाल बचे

अगमकुआं थाने के जीरो माइल से धनुकी मोड़ के बीच सोनाली पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को करीब तीन बजे डीवाइ पाटिल स्कूल की बस में अचानक आग लग गयी. हालांकि, बस के चालक व खलासी ने तत्परता दिखायी और उसमें सवार करीब 22 बच्चों को बाहर निकाल दिया.

पटना/ पटना सिटी. अगमकुआं थाने के जीरो माइल से धनुकी मोड़ के बीच सोनाली पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे डीवाइ पाटिल स्कूल की बस में अचानक आग लग गयी. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, बस के चालक व खलासी ने तत्परता दिखायी और उसमें सवार करीब 22 बच्चों (छात्र-छात्राएं) को गाड़ी से बाहर निकाल दिया. बच्चे इस घटना में बाल-बाल बचे. अगर उन्हें उतरने में देर होती, तो कुछ भी हो सकता था. लोगों ने बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. आग धीरे-धीरे भयावह हो गयी और पूरी बस जल कर खाक हो गयी. दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, उसमें कुछ नहीं बचा था. इंजन में तकनीकी कारणों से आग लगी थी. इधर, इस घटना के कारण उस इलाके में चार-पांच घंटे जाम की स्थिति रही. स्कूली बस में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर तीन फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया.

धुआं निकलते ही बच्चों को उतारा, पांच मिनट में आग हुई विकराल

डीवाइ पाटिल स्कूल में दो बजे दिन में छुट्टी हुई थी और वहां से बस से बच्चों को उनके घर छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. बस जीरो माइल से धनुकी मोड़ की ओर बढ़ी, तो इंजन से धुंआ निकलने लगा. इसके बाद चालक ने गाड़ी को रोक दिया और बोनट खोलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रहा. इसके बाद उसने चालाकी की और तुरंत ही सभी बच्चों को गाड़ी से उतार कर किनारे खड़ा कर दिया. लोगों ने भी मदद की और बच्चों को सुरक्षित जगह पर लाया गया. इसके बाद चालक व खलासी भी बस से दूर हो गये. महज पांच मिनट के अंतराल में बस से आग की लपटें निकलने लगी और धधकने लगीं. ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार व स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और धनुकी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया.

दूसरी बस से पहुंचाया गया बच्चों को घर

जानकारी मिलने के बाद डीवाइ पाटिल स्कूल प्रशासन ने दूसरी बस को घटनास्थल पर भेजा. इसके बाद उस पर सवार होकर बच्चे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. इस घटना में किसी बच्चे को कोई चोट नहीं पहुंची है. मौके पर मौजूद ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि बस में तकनीकी कारणों से आग लगी थी. आग को बुझा लिया गया है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. जीरो माइल यातायात थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीएनजी बस थी.

आग लगने से रात आठ बजे तक लगा रहा जाम

डीवाइ पाटिल स्कूल की बस में आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और जीरो माइल से गांधी सेतु की ओर जाने वाले वाहनों पर विराम लग गया. साथ ही बैरिया बस स्टैंड से धनुकी मोड़ की ओर आने वाले वाहन भी रुक गये और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. करीब दो घंटे आग बुझाने और जली हुई गाड़ी को हटाने में लग गये. तब तक जीरो माइल, महात्मा गांधी सेतु, छोटी पहाड़ी, मसौढ़ी रोड में जाम की स्थिति हो गयी. यह जाम की स्थिति रात आठ बजे तक बनी रही. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ. इससे पहले छात्राओं ने छोटी पहाड़ी के पास सुबह करीब 10 बजे सड़क जाम कर दिया इसके कारण जाम लग गया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel