संवाददाता, पटना पटना में महात्मा गांधी के आधुनिक संग्रहालय बापू टावर ने एएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज के स्नातक पांचवें सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए सत्याग्रह इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की. यह इंटर्नशिप राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 100 छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. इसका उद्देश्य छात्रों को महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों की अनुभवात्मक और प्रायोगिक जानकारी देना है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बापू टावर के निदेशक विनय कुमार ने बताया कि इस इंटर्नशिप से छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी के बारे में तमाम नयी-पुरानी जानकारियां हासिल हो सकेंगी. उन्होंने भविष्य में भी बापू टावर द्वारा इस तरह के कई अन्य कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की. कार्यक्रम में बापू टावर के उपनिदेशक ललित सिंह, उप-सचिव किरण कुमारी, अवर सचिव अरुण कुमार पाठक और अजय कुमार सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी प्रत्यूष चंद्र मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

