संवाददाता,पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि यह नया भारत है- निडर, न्यायप्रिय और निर्णायक. भारतीय सेना ने जिस शौर्य, सटीकता और संयम के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया और आतंक के आकाओं को उनके घर में ही सजा दी, उसकी जितनी भी सराहना की जाये, कम होगी. बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने जिस गैरजिम्मेदाराना तरीके से सीमा पर अंधाधुंध गोलाबारी कर भारत के निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बनाया, वह मानवता के खिलाफ अपराध है. भारतीय सेना ने विवेकपूर्ण जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस को तबाह कर पाक सेना की नापाक हरकतों का भी मुंहतोड़ जवाब दिया. संजय कुमार झा ने लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ थमा है, खत्म नहीं हुआ है. हमें भारतीय सेना के पराक्रम और प्रोफेशनलिज्म पर गर्व है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है