एसोसिएशन मेंटेनेंस और सुरक्षा पर रखेगा ध्यान
संवाददाता, पटना
सरकारी बहुमंजिला आवासीय परिसरों की मेंटेनेंस और सुरक्षा के लिए गैर सरकारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) का गठन प्रत्येक भवन के लिए अलग-अलग किया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की खामी या त्रुटि पाये जाने पर तत्काल संबंधित पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जायेगी, जिससे समस्याओं का निराकरण हो सकेगा. यह निर्णय भवन निर्माण विभाग ने लिया है. इन भवनों में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रहते हैं. इसमें सामुदायिक गतिविधियों के लिए आवंटियों से एक शुल्क निर्धारण किया जायेगा.विभाग के निर्देश के अनुसार इन बहुमंजिला आवासीय परिसर के कॉमन एरिया, हरित क्षेत्र, जेनेरेटर, लिफ्ट, सड़क आदि के रखरखाव, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था में खर्च होने वाली राशि के लिए आवंटियों से शुल्क लिया जायेगा. वसूल की गयी राशि को अलग बैंक खाते में रखा जायेगा. यह बैंक खाता आरडब्ल्यू के अध्यक्ष और संयोजक वित्त के संयुक्त हस्ताक्षर से परिचालित होगा. इसका वित्तीय वर्ष अप्रैल-मार्च तक माना जायेगा. परिचालन समिति के संचालन, गतिविधि या अन्य किसी भी विवाद की स्थिति में भवन निर्माण विभाग के विभागीय प्रधान का निर्णय अंतिम होगा. आरडब्ल्यूए के संचालन के लिए आठ सदस्यीय समिति होगी. इसका चयन आवासिय परिसर में रह रहे आवंटियों के माध्यम से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है