-डीएमआइ में आपूर्ति संवर्ग के पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के बिहार आपूर्ति संवर्ग के पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम (एमडीपी) का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन सत्र में डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने कहा कि किसी भी कार्य को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण आउटपुट देने में प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यह समय की बचत के साथ कार्य गुणवत्ता की निगरानी का भी अवसर उपलब्ध करता है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के प्रशिक्षण में प्रबंधन की बारीकियों से अवगत होंगे. खाद्य आपूर्ति पदाधिकारियों के ऊपर समय पर भोजन की सामग्री उपलब्ध कराने का दबाव होता है. यह अपने आप में संतोषप्रद अनुभूति प्रदान करता है. प्रो श्रीधर तेलीदेवरा ने कहा कि तकनीक के सहयोग से कार्य को सरल और लाभुकों के लिए सहज बना सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है