Road Project in Bihar: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पटना में 16 करोड़ से अधिक की 39 योजनाओं का शिलान्यास किया है. जिसके तहत 36 सड़क 3 सामुदायिक भवन की योजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना समेत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन योजनाओं को पूरा किया जाएगा.
कई योजनाओं का शिलान्यास
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को इस अवसर पर वार्ड संख्या 21, 22, 23, 38, 39 और 42 के सभी वार्ड पार्षद एवं स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे. इस संबंध में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग बिहार के चौतरफा विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. विभाग द्वारा विभिन्न जिलों की प्रमुख सड़क योजनाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इस दिन बांकीपुर विधानसभा के तहत कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया.
दो सामुदायिक भवनों का निर्माण
इसके अलावा लगभग 2 करोड़ की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया. इनमें मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वार्ड-24 अन्तर्गत मछली बाजार में जुब्बा सहनी कमिटी हॉल का 88 लाख की लागत से जीर्णोद्वार एवं 91 लाख की लागत से दुजरा देवी स्थान सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शामिल है. जबकि, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वार्ड संख्या 42 में लंगर टोली दुर्गा मंदिर के पास 63.74 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया. इसके अलावा पटना नगर निगम के एक करोड़ पार्षद निधि के अंतर्गत वार्ड संख्या 39 में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया.
संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण व निर्माण
वहीं, पटना सदर प्रखंड के किदवईपुरी पथ पर लगभग 4.107 किलोमीटर लंबाई वाले संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य भी शुरू किया गया, जिसकी लागत 14.10 करोड़ रुपये है. इसमें 1. पी एंड टी कॉलोनी रोड, बृज बिहारी पथ, नागेश्वर कॉलोनी रोड, पर्मानंद रोड समेत 21 लिंक रोड शामिल है. इन योजनाओं से न सिर्फ क्षेत्र में सुगम यातायात का रास्ता खुलेगा बल्कि स्वच्छता, जलनिकासी और आधारभूत संरचना के विकास को भी नई गति मिलेगी.
6 वार्डों के लोगों को मिलेगी सुविधा
इन योजनाओं के तहत वार्ड संख्या 22 के श्रीकृष्णापुरी (सरदार पटेल पथ, इदु श्री लेन) में पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, शिवराय से कृष्णा राय के मकान तक भूगर्भ नाला एवं सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा. मुरली सिंह से प्रदीप सिंह के मकान तक भूगर्भ नाला एवं सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 21 में सुखसेर यादव से स्व० रूपनारायण सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य तथा वार्ड संख्या 23 में बोरिंग केनाल रोड से नीलगिरी अपार्टमेंट तक नाली एवं सड़क निर्माण काम शुरू किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भूगर्भ नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण
वहीं, वार्ड संख्या 42 में भूगर्भ नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नं.-42 भूगर्भ नाला एवं पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, वार्ड नंबर- 38 में भूगर्भ नाला एवं पी.सी.सी. सड़क निर्माण कार्य एवं वार्ड नं.-39 में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
इसे भी पढ़ें: चकाचक होंगी बिहार की 15 से अधिक सड़कें, 45 करोड़ से मिलेगी विकास को रफ्तार

