21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड वाले बयान पर साधा निशाना

RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि किसी की मां पर अपशब्द कहना गलत है, लेकिन भाजपा नेताओं का इतिहास महिलाओं के अपमान और अभद्र टिप्पणियों से भरा रहा है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के DNA विवाद, सोनिया गांधी पर टिप्पणियों और मोदी के विदेश दौरों पर भी निशाना साधा.

Tejashwi yadav on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द कहना उचित नहीं है और न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भरा रहा है.

नीतीश कुमार के DNA पर उठाया गए सवाल: तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने कहा, “हम किसी की मां पर अपशब्द कहने का समर्थन नहीं करते लेकिन मोदी जी खुद सार्वजनिक मंच से कई बार असंवेदनशील टिप्पणियां कर चुके हैं. उन्होंने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसी बातें कीं, सोनिया गांधी जी को अपमानजनक शब्द कहे, यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के DNA पर भी सवाल उठाया.”

BJP नेताओं ने किया है महिलाओं का अपमान: तेजस्वी यादव 

RJD नेता ने आगे कहा कि भाजपा के विधायक और प्रवक्ता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे खुद सदन में भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां दीं. उनके प्रवक्ता कई बार टीवी चैनलों पर लाइव कैमरे के सामने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते पकड़े गए. तब प्रधानमंत्री ने कभी इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया?” 

Also read: PM Modi की मां के अपमान पर गरमाई बिहार की सियासत, डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना 

भारत आते ही पीएम मोदी को रोना आया: तेजस्वी यादव 

उन्होंने प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर भी तंज कसा. तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री इतने दिनों तक विदेश में ठहाके लगा रहे थे. वहां उनकी हंसी नहीं रुक रही थी, लेकिन जैसे ही भारत लौटे तो यहां आकर उन्हें रोना आ गया.” तेजस्वी यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी जुबानी जंग को हवा दे रहा है. चुनावी माहौल में भाजपा और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel