Tejashwi yadav on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयान पर RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोरदार पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसी की भी मां को अपशब्द कहना उचित नहीं है और न ही यह भारतीय संस्कारों का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेताओं का इतिहास महिलाओं का अपमान करने और विपक्षी नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से भरा रहा है.
नीतीश कुमार के DNA पर उठाया गए सवाल: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम किसी की मां पर अपशब्द कहने का समर्थन नहीं करते लेकिन मोदी जी खुद सार्वजनिक मंच से कई बार असंवेदनशील टिप्पणियां कर चुके हैं. उन्होंने कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड जैसी बातें कीं, सोनिया गांधी जी को अपमानजनक शब्द कहे, यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के DNA पर भी सवाल उठाया.”
BJP नेताओं ने किया है महिलाओं का अपमान: तेजस्वी यादव
RJD नेता ने आगे कहा कि भाजपा के विधायक और प्रवक्ता बार-बार महिलाओं का अपमान करते रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, “मुझे खुद सदन में भाजपा विधायकों ने मां-बहनों की गालियां दीं. उनके प्रवक्ता कई बार टीवी चैनलों पर लाइव कैमरे के सामने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते पकड़े गए. तब प्रधानमंत्री ने कभी इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया?”
Also read: PM Modi की मां के अपमान पर गरमाई बिहार की सियासत, डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना
भारत आते ही पीएम मोदी को रोना आया: तेजस्वी यादव
उन्होंने प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर भी तंज कसा. तेजस्वी ने कहा, “प्रधानमंत्री इतने दिनों तक विदेश में ठहाके लगा रहे थे. वहां उनकी हंसी नहीं रुक रही थी, लेकिन जैसे ही भारत लौटे तो यहां आकर उन्हें रोना आ गया.” तेजस्वी यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी जुबानी जंग को हवा दे रहा है. चुनावी माहौल में भाजपा और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार तेज होता जा रहा है.

