17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: रीतलाल यादव का करीबी सुनील महाजन गिरफ्तार, रक्षा बंधन पर पहुंचा था घर

Bihar Crime News: पटना में बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन से सुनील महाजन को गिरफ्तार किया. बिल्डर कुमार गौरव और राकेश की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में सुनील का नाम था. पुलिस पूछताछ में जुटी है.

Bihar Crime News: बिल्डर कुमार गौरव व राकेश से रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को एसटीएफ की टीम ने रूपसपुर थाना क्षेत्र स्थित अभियंता नगर के महाजन मेंशन में छापेमारी की. टीम जब पहुंची तो नीचे कुछ महिलाओं ने रोक लिया. इसके बाद टीम ने सहयोग करने की बात कही और दूसरे फ्लोर पर पहुंची. टीम ने एक कमरे से सुनील महाजन को गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों के अनुसार टीम फिलहाल सुनील महाजन से पूछताछ कर रही है. रंगदारी मामले में सुनील महाजन का भी नाम शामिल था. पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसके बाद टीम को सूचना मिली कि रक्षा बंधन पर सुनील महाजन अपने घर पहुंचा है. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

बिल्डर कुमार गौरव व राकेश ने दर्ज करायी थी रंगदारी की प्राथमिकी

बिल्डर कुमार गौरव और राकेश कुमार ने इस मामले में पुलिस में एफआइआर दर्ज करायी थी. राकेश और गौरव आपस में पार्टनर हैं. उन्होंने पुलिस को बताया था कि रीतलाल यादव ने खुद बुलाकर 50 लाख रुपये मांगे थे. हालांकि समझौता 30 लाख पर हुआ और उसे 14 लाख रुपये दे भी दिया था.

बिल्डर ने बताया कि विधायक अपने ही लोगों से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल खरीदने का दबाव बनाता था, जिसके बाद 19 लाख का सामान देकर 33 लाख मांगा जा रहा था. बिल्डर ने पुलिस को बताया था कि रंगदारी के पैसे लेने पर बिल्डर से स्टाम्प पेपर पर कर्ज लेने की बात लिखवायी जाती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विधायक और भाई ने कोर्ट में किया था सरेंडर

इससे पहले बीते 17 अप्रैल को रीतलाल यादव, छोटा भाई पिंकू यादव, भगीना श्रवण यादव व चिक्कू यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था. वहीं पुलिस ने सरेंडर से पूर्व रीतलाल यादव के पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. छापेमारी के दौरान जमीन से जुड़े कई सारे दस्तावेज, कैश व चेकबुक बरामद किये गये थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 25 जिलों में 13 और 14 अगस्त को होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel