पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने हाइब्रिड मोड में आयोजित 58 पाठ्यक्रमों के लिए स्वयं जुलाई सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट exam.nta.ac.in/swayam पर देख सकते हैं. स्वयं जुलाई सेमेस्टर की परीक्षा सीबीटी और हाइब्रिड मोड (सीबीटी पेपर-पेन) में आयोजित की गयी थी. परीक्षा में भाग लेने वाले 64,877 उम्मीदवारों में से 63,288 सीबीटी मोड में उपस्थित हुए, जबकि 1,589 ने हाइब्रिड मोड का विकल्प चुना था. स्वयं जुलाई 2024 सेमेस्टर परीक्षाएं सात, आठ, 14 और 15 दिसंबर को 249 शहरों में 270 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी. परीक्षा के दौरान कुल 517 पेपर आयोजित किये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है