दानापुर.
कुरथौल न्यू एतवापुर निवासी राम किशोर भारती से मोबाइल फोन लेकर फरार हुए दो लोगों ने उनके खाते से 65 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में राम किशोर भारती ने खगौल थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि दानापुर स्टेशन से डीआरएम ऑफिस जाने के क्रम में दल्लूचक के पास दो अनजान व्यक्ति ने कैश के बदले ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कहा. इस दौरान मोबाइल पर बैलेंस चेक करने के दौरान दोनों ने यूपीआइ का पिन देख लिया. इसके बाद कॉल करने के बहाने मोबाइल मांगा और लेकर फरार हो गये.डॉक्टर के कार का शीशा तोड़ बदमाशों ने उड़ाया
बैगदानापुर. बीबीगंज पुलिस चौकी से पांच सौ गज की दूरी पर मार्शल बाजार मजार के पास डॉक्टर के कार का शीश तोड़कर कार में रखे बैग को बदमाशों ने उड़ा लिया. रूपसपुर के जलालपुर सिटी निवासी व दंत चिकित्सक डॉ कुणाल कुंदन ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. डॉ कुणाल ने बताया कि बदमाशों ने कार के पीछे से शीशा तोड़कर बैग में रखे लैपटॉप समेत कीमती सामान की चोरी कर फरार हो गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

