संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गयी. यह परीक्षा दो मई से प्रारंभ हुई थी और राज्यभर के 110 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी. प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली एवं बंगाली जैसे भाषाई विषयों की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुई. वहीं, दूसरी पाली में व्यवसायिक शिक्षा के तहत सिक्योरिटी, ब्यूटीशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीइएस जैसे विभिन्न व्यावसायिक विषयों की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गयी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से संपन्न करायी गयी. समिति ने कहा है कि इंटर व मैट्रिक विशेष परीक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है