20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द जारी होगा 481 अतिथि शिक्षकों का रिजल्ट

जल्द जारी होगा 481 अतिथि शिक्षकों का रिजल्ट

481 अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों पर आधारित अधिभार अंकों की वैधता की जांच पूरी शिक्षा विभाग अब बीपीएसएसी को भेजेगा अपनी रिपोर्ट संवाददाता,पटना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की विद्यालय अध्यापक परीक्षा में वर्ग 11 और 12 वीं की लिखित परीक्षा में शामिल हुए 481 अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्रों/ अधिभार अंकों की वैधता की जांच पूरी कर ली है. विभाग अपनी सत्यापन रिपोर्ट बीपीएससी को अगले एक दो दिन में भेजने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इसके आधार पर संबंधित विषयों का संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के प्लस टू स्कूलों में संबंधित विषयों में कुल 632 अतिथि शिक्षक थे. इनमें से 481 अतिथि शिक्षक लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे. लिखित परीक्षा के दौरान अंग्रेजी में 119, गणित में 131, भौतिकी में 79, रसायनशास्त्र में 40, प्राणिशास्त्र में 57 और वनस्पति शास्त्र में 55 थी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीपीएससी के सचिव ने 31 जनवरी को जारी अपने आधिकारिक पत्र के जरिये अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणि शास्त्र और वनस्पति शास्त्र के कुल 481 उम्मीदवारों की सूची की सीडी माध्यमिक निदेशक को भेजी थी. यह 481 वह अतिथि शिक्षक उम्मीदवार हैं जो लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए. इन अतिथि शिक्षकों ने अधिभार अंकों के दावे किये हैं. बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से अनुरोध किया था कि संबंधित उम्मीदवारों की तरफ से दावा किये गये अधिभार अंक की वैधता की जांच कर उपलब्ध करायी जाये. बीपीएससी के इसी आग्रह पर शिक्षा विभाग ने इन अतिथि शिक्षकों के अधिभार अंक की वैधता की जांच करायी है. इन अधिकतम शिक्षकों को अधिकतम अधिभार अंक 25 दिये जा सकते हैं. अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने की टाइमिंग में गड़बड़ी का चला पता– सूत्रों के अनुसार अधिभार अंकों की वैधता की इस जांच में कई अतिथि शिक्षकों ने ऐसे भी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जो हाल ही में बनवाये हैं. जबकि नियमानुसार वे अनुभव प्रमाण पत्र वैध माने गये हैं, जो पोर्टल खुलने के दौरान संभवत: एक जून से 10 जून 2024 के दौरान बनवाये गये हैं. सूत्रों के अनुसार इस समय सीमा के बाद के अनुभव प्रमाण पत्र मान्य नहीं किये जा रहे हैं. कुछ अनुभव प्रमाण पत्रों में अन्य तकनीकी खामियां भी पायी गयी हैं. सूत्रों के अनुसार अधिभार वैधता की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित छह विषयों का संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. अनुमानत: करीब साढ़े तीन हजार अभ्यर्थियों का संशोधित रिजल्ट निकलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें