– कई परियोजनाओं में की गई कई बार समय में बढ़ोतरी, होगी जांच संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि सड़क परियोजनाओं में विलंब के लिए संबंधित अभियंताओं और ठेकेदारों की जिम्मेदारी तय होगी. किसी एक परियोजना में एक से अधिक बार समय वृद्धि करने की स्थिति में कारणों की मांग की गयी है. ये कारण सही नहीं पाये जाने पर ठेकेदार और कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने यह बातें पथ प्रमंडल, मोतिहारी, ढाका और बेतिया की सड़क परियोजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थलीय समीक्षा बैठक में कहीं. इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव और वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रगतिशील योजनाओं की समीक्षा की शुरुआत की गयी है. इससे काम की वास्तविक स्थिति और समस्याओं की जानकारी स्पष्ट रूप से प्राप्त करना सरल हो गया है. मुख्यमंत्री के संकल्प के तहत बिहार के किसी कोने से पटना की यात्रा 3.30 घंटे में पूर्ण कराना हमारा लक्ष्य है. विभाग इस दिशा में काम कर रहा है. इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का भी पूरा सहयोग बिहार को प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को निरंतर रूप से प्रगतिशील योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया गया है. साथ ही समय वृद्धि वाली परियोजनाओं में एक सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट की देने का निर्देश कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया है. इसमें समय वृद्धि के लिए ठेकेदार के आवेदन की तिथि, कारण और समय वृद्धि दिये जाने संबंधी आदेश की प्रति संलग्न रहेगी. मोतिहारी और ढाका प्रमंडल का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पथ प्रमंडल, मोतिहारी में पांच योजनाओं का निरीक्षण किया गया. इसमें से चार योजनाओं में समय वृद्धि कई बार की गयी है. वहीं पथ प्रमंडल, मोतिहारी में रामगढ़वा थाना चौक से पिपरपाती घाट की योजना में चार बार समय वृद्धि के बावजूद काम पूरा नहीं हुआ है. अभियंता प्रमुख को विशेष रूप से इस योजना की जांच के निदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही ढाका प्रमंडल में कुल पांच योजनाओं के निरीक्षण में पता चला है कि तीन परियोजनाओं में समय वृद्धि की गई है. इसमें एक से अधिक बार समय वृद्धि वाली परियोजनाओं में अभियंता प्रमुख को विशेष रूप से जांच के निर्देश दिये गये हैं. बेतिया पथ प्रमंडल का निरीक्षण उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पथ प्रमंडल, बेतिया की कुल पांच योजनाओं में से चार में समय वृद्धि कई बार की गयी. इसमें भी एक से अधिक बार समय वृद्धि दिये गये परियोजनाओं में अभियंता प्रमुख को विशेष रूप से जांच के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही मोतिहारी में पूर्ण एक परियोजना की जांच के लिए विभाग स्तर से एक दल गठित किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थलीय निरीक्षण के समय समीक्षा में कुछ विषयों के त्वरित निराकरण के लिए अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव को पहल करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है