19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में दस्तक देगा महिला फैब्रिक का नामी गिरामी ब्रांड डब्ल्यू, टेक्सटाइल यूनिट के लिए बियाडा दे रहा सुविधा

उद्योग विभाग की रणनीति है कि बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्यमी इस क्षेत्र के बड़े ब्रांड के लिए वस्त्र तैयार करें. डब्ल्यू ब्रांड आने को इच्छुक है. वह आता है, तो बिहार की टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्रीज को काफी गति मिलेगी.

राजदेव पांडेय, पटना: बिहार में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के जाने माने ब्रांडों में से कुछ ने बिहार आने में की दिलचस्पी दिखायी है. इसमें महिलाओं के गारमेंट का नामी-गिरामी ब्रांड ”डब्ल्यू” विशेष है. यह यहां आने के लिए सिद्धांत रूप में सहमत हुआ है. उद्योग विभाग की रणनीति है कि अगर कुछ प्रतिष्ठित ब्रांड बिहार आ जाते हैं, तो बिहार की टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज को बूस्टर डोज मिल जायेगा. इसी मंशा के मद्देनजर बिहार के बियाडा नियंत्रित क्षेत्रों में छोटी-छोटी टेक्सटाइल और लेदर यूनिट को विशेष सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं.

नाम मात्र के किराये पर उपलब्ध कराये जायेंगे औद्योगिक शेड

हाल में सीएम उद्यमी योजना के तहत चयनित टेक्सटाइल और लेदर सेक्टर में चयनित 800 लाभार्थियों को कुछ चुने हुए औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष औद्योगिक शेड मुहैया कराये जायेंगे. यह शेड 750 वर्ग फुट के होंगे. प्रत्येक शेड में उद्यमी 15-15 मशीनें आराम से लग सकेगा. औद्योगिक शेड नाम मात्र के किराये पर उपलब्ध कराये जायेंगे. विभाग मार्च के बाद इस तरह के औद्योगिक शेड आवंटित करेगा.

24 लाख स्क्वेयर फुट में तैयार किये जा रहे औद्योगिक शेड्स

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक औद्योगिक शेड्स 24 लाख स्क्वेयर फुट में तैयार किये जा रहे हैं. इस तरह के शेड्स सिकंदरपुर, मुजफ्फरपुर, मरंगा, कुमारबाग, बेगूसराय, भागलपुर और पूर्णिया आदि में तैयार किये जा रहे हैं. इन औद्योगिक क्षेत्र में तमाम सुविधाओं के लिए सीएम क्लस्टर योजना के तहत वित्तीय मदद मुहैया करायी जायेगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए हाल ही में 1400 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. इसमें एक हजार करोड़ रुपये हासिल हाे चुके हैं.

Also Read: बिहार के खान विभाग में होगी 1248 सिपाही, अवर निरीक्षक और निरीक्षक की नियुक्ति, संविदा पर होगी बहाली
बिहार की टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्रीज को मिलेगी गति 

बिहार उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने बताया कि उद्योग विभाग की रणनीति है कि बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्यमी इस क्षेत्र के बड़े ब्रांड के लिए वस्त्र तैयार करें. डब्ल्यू ब्रांड आने को इच्छुक है. वह आता है, तो बिहार की टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्रीज को काफी गति मिलेगी. फिलहाल सीएम उद्यमी योजना में चयनित टेक्सटाइल और लेदर उद्यमियों को नाम मात्र के किराये पर औद्योगिक शेड दे दिये जायेंगे. मार्च तक इस तरह के शेड तैयार हो जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel